उदयपुर. पिछले दो दिन से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेवाड़-वागड़ (उदयपुर संभाग) दौरे पर है. रविवार और सोमवार दोपहर तक वह बांसवाड़ा थे और फिर शाम को उदयपुर पहुंचे और फिर रात को यहीं पर रुके. ऐसा लगातार हो रहा है जिसका एक ही मकसद, मेवाड़ की 28 सीटें. हर बार की तरह इस दौरे में भी सीए गहलोत ने घोषणाएं की, शिलान्यास किया, अनावरण किया और भाजपा पर वार किया. यही नहीं हॉर्स ट्रेडिंग की बात भी की. निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया को खरीदने की बात बताई. 

 

बांसवाड़ा में हॉर्स ट्रेडिंग आरोप

बांसवाड़ा में सीएम गहलोत रविवार को पहुंचे थे. वहां जनसभा हुई जिसमें करोड़ों रुपए 11 विकास कार्यों की घोषणा की और साथ ही एक बार फिर आदिवासियों के आस्था के केंद्र मानगढ़ धाम के बारे में कहा कि केंद्र द्वारा राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं किया जाता तो सरकार राज्य निधि में यह विकास कार्य करवाएगी. अगले दिन बांसवाड़ा के कुशलगढ़ पहुंचे जहां 2500 करोड़ रुपए की अनास नदी लर अपर हाई कैनाल का शिलान्यास किया गया. इससे 338 गांवों में सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता हो पाएगी. यहां उन्होंने संबोधन देते हुए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए. उन्होंने निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया की तारीफ करते हुए कहा कि रमिला नहीं होती तो मैं आज मुख्यमंत्री नहीं होता. इसके लिए पैसे लेकर बांसवाड़ा तक लोग आ गए थे और कार की डिक्की में रख दिए, लेकिन रमिला ने नहीं लिए.

 


 

उदयपुर में विरोध के बाद मूर्ति अनावरण और भाजपा पर हमला
सोमवार दोपहर को बांसवाड़ा में अपना दौरा पूरा कर उदयपुर पहुंचे. यहां हिरण बकरी सेटेलाइट हॉस्पिटल में दिवंगत विधायक खेमराज कटारा की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम था. इस मूर्ति अनावरण का  भाजपा ने एक दिन पहले ही विरोध प्रदर्शन किया था. मंच थी कि यहां शहीद रतनलाल मीणा की मूर्ति लगे. विरोध के बाद मूर्ति का अनावरण हो गया. यहां रात में हुई जनसभा में सीएम गहलोत ने भाजपा पर कई हमले बोले. भाजपा वाले ऐसे बोलते हैं जैसे हिन्दू वहीं है. मैंने गायों के लिए अलग निदेशालय बनाया. गौशाला के लिए भाजपा ने 5 साल में 500 करोड़ दिए, मैने 3 हजार करोड़. मैं सीएम बनता हूँ तो वसुंधरा का काम कोई काम नहीं रोकता क्योंकि योजनाएं जनहित होती है. लेकिन राजे सरकार जनहित की योजनाएं रोक देती है. मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के बाद सीएम गहलोत ने रात को 11 बजे फील्ड क्लब में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक रखी. उन्हें सरकार रिपिट होगी और क्या करना है यह बताया.