Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान बीजेपी कार्यसमिति की बैठक नागौर जिले के लाडनूं में बीते शनिवार को हुई, जहां सभी बड़े-बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहे. बीजेपी प्रभारी, कई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, उप नेता प्रतिपक्ष और राजस्थान से केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी बात रखीं. मगर, इस बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे नहीं आई. इस बात को लेकर सियासी हलके में चर्चा तेज है. जबकि, इसके पहले होने वाले सभी कार्यसमितियों में राजे पहुंचती रही हैं.
सीपी जोशी के अध्यक्ष बनने के बाद इस कार्यसमिति में राजे के न आने से कई राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बैठक से अगले तीन महीने के कार्यक्रम तय हुए है और किस बात को चुनावी मुद्दा बनाना है इसपर भी सहमति बनी है. ऐसे में इस प्रमुख और महत्वपूर्ण बैठक में राजे के न आने की चर्चा तेज हो चुकी है. जबकि कुछ दिन पहले ही राजे ने नागौर जिले का दौरा किया था. और उन्होंने वहां पर एक सभा को सम्बोधित भी किया था.
तीन सत्र में पूरी हुई बैठक
कार्यसमिति में कुल तीन सत्र हुए, प्रथम सत्र स्वागत सत्र में सभी वरिष्ठ और सम्मानीय नेताओं का जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह,कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, ओम माथुर, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया का स्वागत अभिनंदन किया गया.
पीएम मोदी के 9 साल कार्यकाल की चर्चा
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कभी भारत विश्व की तरफ देखता था और आज स्थितियां बदली है और विश्व भारत की ओर देख रहा है जिन कार्यों को कई वर्षों से सिर्फ कल्पना और सपनो में देखा जाता था उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार करके दिखाया हैं. भारतीय जनता पार्टी एक विचार है जिससे देश का हर व्यक्ति जुड़ना चाहता है. सीपी जोशी ने कहा यह हमारा दुर्भाग्य है जहां राजस्थान में एक ऐसी सत्ता काबिज हैं जिसने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए, जिन कार्यों को पूर्व की केंद्र सरकारों द्वारा 50 वर्षों में नहीं किया वो कार्य 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है. जोशी ने सभी तेरापंथीयो और इस सस्थान का अभिनंदन, धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान में विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा राजस्थान की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, युवा वादा खिलाफ, किसान विरोधी, महिला विरोधी रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 9 वर्ष इतिहासिक रहे हैं, जिसमें भारत का बहुत तीव्र गति से विकास हुआ है. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा भारत को विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा करने का किसी का श्रेय जाता है, तो निश्चित ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. देश और दुनिया के रहने वाले सभी भारतीयों के मन में एक नई सकारात्मक आशा का संचार हुआ है.
गहलोत सरकार पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा गहलोत जी अगर देना है तो वादे के अनुसार दो लेकिन राजस्थान की जनता को मूर्ख बनकर लूटो मत यहां पुलिस के गुर्गे खुलेआम वसूली करते हैं, और राजस्थान के भ्रष्ट सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती है. यह वही सरकार है जिन्होंने राजस्थान की जनता से बड़ी बड़ी घोषणा वादे किए लेकिन धरातल पर जनता को वास्तविकता में कुछ नहीं मिला.
उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा जनता को पारले जी के बिस्कुट नही मिल रहे, और अशोक गहलोत को सचिवालय में बैठे बैठे सोने के बिस्कुट मिल रहे हैं, आज राजस्थान बेरोजगारी और किसान आत्महत्या में राजस्थान पूरे देश में नंबर वन पर है .राजनीतिक प्रस्ताव सत्र नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पेश किया, प्रस्ताव का अनुमोदन उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, सांसद कनक मल कटारा, पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी, निर्मल कुमावत ने किया.
यह भी पढ़ें: Jaipur: योजना भवन में मिले पैसों का हुआ खुलासा, रिश्वत का था सारा कैश, DOIT जॉइंट डायरेक्टर हिरासत में