Rajasthan Elections 2023: कोटा में आयोजित की गई महारैली को लेकर वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) ने अशोक गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, अराजकता, दुष्कर्म, अत्याचार के कारण आम आदमी का जीना राजस्थान में दुश्वार हो गया है. वसुंधरा राजे ने देश के मुद्दे नहीं उठाए. उन्होंने प्रदेश और स्थानीय मुद्दों पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कोटा शहर में लूटपाट हो रही है, विकास के नाम पर कई लोगों की मौत हो चुकी है. 


राज्य सरकार ने कोटा का एयरपोर्ट उलझाया, लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं लेकिन सरकार जनता के हित में कोई कार्य नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि कोटा जैसी परेशानियां बूंदी, बारां और झालावाड़ में भी हैं और मैं मानती हूं कि यह सरकार हाड़ौती की उपेक्षा कर रही है. इस दौरान वसुंधरा ने कहा कि प्रदेश में अब तक 4 दर्जन से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किया नहीं उल्टा इस सरकार ने 19500 किसानों की भूमि को कुर्क कर दिया है, जिससे किसान हताश परेशान हो चुके हैं.


'हाड़ौती से मेरा 34 साल का रिश्ता'
वसुंधरा राजे ने कहा कि 'ऐ सियासत भूल न जाना, यह चम्बल का पानी है. हाड़ौती से मेरा आज का नहीं, 34 साल का रिश्ता है. मैं पहली बार 1989 में झालावाड़ से सांसद बनी, तब पहली बार कोटा होते हुए झालावाड़ गई थी. इन 34 साल में हाड़ौती वासियों ने जो प्यार,आशीर्वाद, साथ और सहयोग दिया वह मेरे लिए अनमोल है. 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो हाड़ौती ने बीजेपी को 17 में से 10 सीटें दीं. यानी कैसी भी परिस्थियां हों, हाड़ौती ने लगातार आशीर्वाद दिया.'


'कांग्रेस सत्ता प्राप्ति के लिए कुछ भी कर सकती है'
वसुंधरा राजे ने कहा कि कई बार खरगोश कछुए को कमजोर समझ लेने की भी भूल कर लेता है. ऐसी चूक हमें नहीं करनी है. क्योंकि कांग्रेस सत्ता प्राप्ति के लिए ये कुछ भी कर सकती हैं. हम सिर्फ चुनाव ही नहीं, लोगों का दिल भी जीतते हैं. सभी राजनीतिक दल जीतने के लिए ही चुनाव लड़ते हैं, पर हम सिर्फ़ चुनाव ही नहीं, लोगों का दिल भी जीतते हैं. अब समय आ गया है कि हर बूथ पर जाएं और लोगों का दिल जीतें. बीजेपी की ऐसी सरकार बनाएं, जिसमें सब सुखी हों, हर व्यक्ति की उन्नति हो. 36 की 36 कौम सुख,शांति समृद्धि के साथ रहें.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections: कांग्रेस सरकार पर भड़कीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, कहा- 'हम देना चाहते थे महिलाओं को आरक्षण लेकिन...'