Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की सरकार बनेगी. राजे अलवर जिले के बरवा डूंगरी गांव में नारायणी माता मंदिर में सेन समाज द्वारा आयोजित पदयात्रा समापन समारोह में बोल रही थीं. दीगर है कि बीते दिनों राजे ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.


यहां जारी बयान के अनुसार राजे ने कहा है कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार आएगी और फिर से विकास होगा. रुके हुए विकास कार्यों को भी गति मिलेगी. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजे ने कहा कि संकट के समय भगवान हर स्तर पर भक्तों की मदद करते है, जैसे भगवान श्री कृष्ण ने सेन महाराज का रूप धारण कर उनकी मदद की. उन्होंने कहा कि भगवान कि भक्ति कभी व्यर्थ नहीं जाती;भगवान के घर देर हो पर अंधेर नहीं होती.


Rajasthan Opinion Poll: मारवाड़ में बीजेपी-कांग्रेस के बीच टक्कर, हड़ौती में सत्तापक्ष लगाएगा सेंध? सर्वे में बड़ा खुलासा


राजस्थान की सीएम रेस में हुई वसुंधरा की वापसी?
राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा बीजेपी की सबसे बड़ी नेता हैं. प्रदेश में अब भी उनको भीड़ जुटाने वाली नेता के तौर पर जाना जाता है. पार्टी पॉलिटिक्स में वो भले ही खुद को साइड लाइन समझ रहीं थीं, लेकिन समर्थकों के बीच उनकी लोकप्रियता बनी हुई है और माना जा रहा है कि इसी लोकप्रियता की बदौलत उन्होंने चुनावी रेस में वापसी की है. माना जा रहा है कि आरएसएस नेताओं ने वसुंधरा की पैरवी की है.


संघ का भी मानना है कि बिना क्षेत्रीय क्षत्रप को आगे रखे सिर्फ प्रधानमंत्री के नाम पर विधानसभा का चुनाव नहीं जीता जा सकता. कर्नाटक की हार के बाद संघ के मुखपत्र में ये बातें कही गईं थीं. राजस्थान में आरएसएस की जड़ें गहरी हैं.