Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में चुनाव नतीजों से पहले सियासी हलचल तेज है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. ध्यान रहे कि शुक्रवार को वसुंधरा राजे सिंधिया की दो महत्वपूर्ण मुलाक़ातें हुई हैं. उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और इससे पहले राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यालय भारती भवन जाकर वहां संघ के अधिकारियों से भी चर्चा की.


वसुंधरा राजे की इस सक्रियता के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. सूत्र बता रहे हैं कि उन्हें आलाकमान की ओर से ज़रूरी निर्देश दिये गये हैं. इनमें निर्दलीय और दूसरी छोटी पार्टियों के विधायकों से संपर्क का भी सिलसिला है. बता दें कि वे पूरी तरह से Active रोल में आ चुकी हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की है. इसकी जानकारी सीएम गहलोत ने एक्स पर ट्वीट कर के जानकारी दी है. सीएम गहलोत ने एक्स पर लिखा है कि  राज्यपाल कलराज से मुलाकात करने के दौरान प्रदेश के महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की.



राज्य में बीते 25 नवंबर को विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए हैं. 3 दिसंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी. 


एग्जिट पोल में क्या है वसुंधरा राजे के रीजन (झालावाड़ सीट) की स्थिति


पूर्व मुख्यमंत्री राजे का गढ़ झालावाड़ रहा है और इस बार भी उन्होंने झालावाड़ से चुनाव लड़ा है. दरअसल, झालावाड़ राजस्थान के हाड़ौती रीजन में आता है और एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार हाड़ौती में बीजेपी जीतती नजर आ रही है. यहां बीजेपी को 11 से 15 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस के हिस्से सिर्फ दो से छह सीटें ही आ सकती हैं. वहीं अन्य को यहां से शून्य सीटें मिलती दिख रही हैं.


ये भी पढ़ें: 


MP Election 2023: काउंटिंग से पहले MP के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले- 'स्ट्रांग रूम पूरी तरह सुरक्षित, सेंट्रल फोर्स की व्यवस्था'


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply