Vasundhara Raje News: राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे के एक बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. उनके उस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल, उन्होंने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की बात का समर्थन करते हुए कहा कि मनुष्य और मौसम एक जैसे हैं.
ये दोनों कब बदल जाये पता ही नहीं चलता, लेकिन सभी मनुष्य एक जैसे नहीं होते. राजे ने ये बातें मंगलवार को अलवर में आयोजित शिव महापुराण कथा सोपान के अवसर पर कहीं हैं. उन्होंने कहा कि जीवन संघर्ष भी एक समुद्र मंथन जैसा ही है. जिसमें से अमृत ही नहीं, विष भी निकलता है. उस विष को पीने वाला ही सच्चा शिव भक्त होता है.
राजे बोलीं- मैं शिवभक्त हूं
वसुंधरा राजे ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं शिव भक्त हूं. शिव के सहारे हूं. पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने वाराणसी में काशी विश्वनाथ और उज्जैन में महाकालेश्वर का भव्य कोरिडोर बनवाया.
अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनवाया. उन्होंने कहा कि भगवान शिव की उन पर बड़ी कृपा है, इसलिए उन्हें 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का अवसर मिला. पूर्व सीएम ने कहा कि सत्य ही ईश्वर है. सत्य ही शिव है. इसलिए यदि शिव को अपनाना है तो सत्य पर रहो, फिर आपको किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है.
पीएम मोदी के कार्यों की सराहना
यहां पर राजे ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों की चर्चा की है. उन्होंने वाराणसी, अयोध्या और उज्जैन में हुए मंदिरों के विकास कार्यों की सराहना की है. इसके कई भी कई संकेत हैं. पिछले दिनों कई बार मंच और सभाओं में वसुंधरा राजे ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. अब यहां पर भी पीएम के कार्यों की सराहना की है. चुनाव में अभी यहां पर किसी की कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई. ऐसे में राजे के इन भाषणों में पीएम की बातें करना कई तरह के राजनीतिक संकेत की तरफ इशारा किया है.