Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार अपने अंतिम दौर में है. चुनाव प्रचार में नेताओं के अजीबो गरीब बयान सामने आ रहे हैं . भरतपुर जिले की वैर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली एक सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके इस बयान की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें बहादुर कोली को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि "मंत्री भजन लाल जाटव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी ज्यादा बदमाश है." 


सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली ने कहा, "अशोक गहलोत तो मुख्यमंत्री हैं, लेकिन भजन लाल जाटव मुख्यमंत्री के भी बाप बन गए हैं. भजन लाल जाटव ने किसी को भी नहीं छोड़ा चाहे वह अपर कास्ट का हो या अन्य जाति से हो. उन्होंने जमकर लूट मचाई है, जिसको लेकर मेरी अमित शाह से बात हो गई है. चुनाव होते ही भजन लाल जाटव को जेल भेजेंगे. इस मामले में ईडी और सीबीआई से जांच कराएंगे. 



बीजेपी प्रत्याशी पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
गौरतलब है कि भरतपुर जिले की वैर विधानसभा सीट से बीजेपी की तरफ से बहादुर कोली मैदान में है. बहादुर सिंह कोली दो बार बीजेपी से सांसद और दो बार बीजेपी विधायक रह चुके हैं. इस सीट से कांग्रेस ने प्रदेश सरकार में मंत्री भजन लाल जाटव को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में भजन लाल जाटव राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं. इससे पहले भी बीजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली की विवादित वीडियो सामने आ चुकी है, जिसमें कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मैंने आईएएस को पीटा, आईपीएस को पीटा, मुख्यमंत्री को भी पीटा है. चुनाव प्रचार के दौरान बहादुर सिंह कोली का नाचते का भी वीडियो वायरल हुआ था. 


'अमित शाह से हो गई है बात'
वैर विधानसभा क्षेत्र के गांव जगजीवनपुर में विगत 20 नवंबर को चुनावी जनसभा आयोजित की गई थी. जिसमें राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी आए हुए थे. जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी बहादुर कोली ने कहा कि "मंत्री भजन लाल जाटव, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी ज्यादा बदमाश हैं. अशोक गहलोत तो मुख्यमंत्री होगा लेकिन भजन लाल जाटव मुख्यमंत्री के भी बाप बन गए हैं. भजन लाल जाटव ने किसी को भी नहीं छोड़ा चाहे वह हाई कास्ट का हो या अन्य से संबंध रखता हो." उन्होंने अपने आरोपों को लेकर आगे कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से ईडी-सीबीआई से इसकी जांच को लेकर बात भी हो गई है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Gang Rape: चुनावी माहौल के बीच नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद गैंगरेप, 3 युवक बने हैवान, दो गिरफ्तार