Rajasthan Elections 2023: धौलपुर विधानसभा सीट पर क्या फिर जीजा-साली में होगी टक्कर? टिकी सभी की नजरें
Rajasthan Elections 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. 25 नवम्बर को मतदान होगा. सभी जगह चुनावी चौसर बिछने लग गई है. विधानसभा चुनाव में एक से एक रोचक मामले देखने को मिलेंगे।.
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान की धौलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी अगर शोभारानी कुशवाह को अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो धौलपुर विधानसभा सीट पर फिर एक बार जीजा-साली में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. शिवचरण कुशवाहा और विधायक शोभारानी कुशवाह का आपस में जीजा-साली का रिश्ता है.
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी धौलपुर विधानसभा सीट पर जीजा-साली में मुकाबला हुआ था. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में शोभारानी कुशवाह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव के मैदान में उतरी थीं और डॉ. शिवचरण सिंह कुशवाहा कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव के मैदान में थे. भाजपा की शोभारानी कुशवाह ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिवचरण को लगभग 20 हजार वोटों के अंतर से हराया था.
2018 में बीजेपी से लड़ी थीं शोभारानी कुशवाह
राज्यसभा चुनाव में विधायक शोभारानी कुशवाह पर क्रॉस वोटिंग कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी के पक्ष में मतदान करने का आरोप लगाकर शोभारानी कुशवाह को बीजेपी से निलंबित कर दिया था. उसके बाद शोभारानी कुशवाह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संपर्क में आ गई. शोभारानी कुशवाह 17 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस में शामिल हो गईं. अब शोभारानी कुशवाह धौलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के टिकट पर दावेदारी कर रही हैं.
वहीं वर्ष 2018 के चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ. शिवचरण कुशवाहा ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया और भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. शिवचरण कुशवाहा को धौलपुर विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है.
धौलपुर विधानसभा सीट पर होगा रोचक मुकाबला
विधायक शोभारानी कुशवाह ने भी भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है और कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कर दी है. अगर कांग्रेस पार्टी शोभारानी कुशवाह को मैदान में उतारती है तो फिर एक बार जीजा-साली में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
अब देखने वाली बात यह होगी कि धौलपुर विधानसभा सीट पर क्षेत्र की जनता जीजा डॉ. शिवचरण सिंह कुशवाहा को वोट देकर विधानसभा भेजती है या फिर साली शोभारानी कुशवाह को अपना समर्थन देकर एक बार फिर विधायक बनाकर उसे विधानसभा में भेजेंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कांग्रेस विधायक दानिश अबरार की गाड़ी पर हुआ हमला, फेसबुक लाइव आकर दी जानकारी