Rajasthan Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार को जोधपुर पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीपी जोशी ने कहा की हम राजस्थान सरकार की विफलताओं के विरुद्ध जोधपुर में जनाक्रोश महाघेराव करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता साढ़े 4 साल के कांग्रेस राज से परेशान हो चुकी है हम जनता की आवाज बन रहे हैं. राजस्थान की जनता कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है.


'पार्टी बनने की कोशिश ना करें सीएम'
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के विरुद्ध संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि वो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. उन्हें पार्टी नहीं बनना चाहिए जो भी न्यायालय न्याय करेगा, हम सभी को मंजूर होगा, सभी दोषियों को सजा मिलेगी.


सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे की दावेदारी पर क्या बोले जोशी
वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि हमारी पार्टी में लोकतंत्र है. हमारे पास दावेदार भी हैं.  हमारे सभी नेताओं के पास जनाधार है. हम कांग्रेस की तरह नहीं करते हैं. कांग्रेस में दावेदारी करने वाले को निकम्मा नाकारा कहकर दूर हटा दिया जाता है जैसा कि सचिन पायलट के साथ किया जा रहा है.


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली, साथ ही महिला व पुरुषों कार्यकर्ताओं ने भगवा पगड़ी पहनकर सीपी जोशी पर फूलों की बारिश की. इस दौरान पाली सांसद पीपी चौधरी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, अतुल भंसाली सहित कई नेता मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें:


Kota News: मई से आप भी उठा सकेंगे चंबल रिवर फ्रंट का मजा, 1200 करोड़ की लागत से बनकर हुआ तैयार