Rajasthan Election 2023: भरतपुर में सीपी जोशी ने किया कांग्रेस सरकार पर हमला, बीजेपी पदाधिकारियों को सौंपी यह जिम्मेदारी
Rajasthan Election 2023 News: सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार का आलम है की मंत्री मुख्यमंत्री को आईना दिखाए की महिला अत्याचार में यह स्थिति है तो अपराधियों पर कार्रवाई की जगह उसे हटा दिया जाता है.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने भरतपुर में संभाग के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने 1 तारीख को जयपुर में होने वाले विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई. उन्होंने बीजेपी के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचने की अपील की. उन्होंने पदाधिकारियों की जिलेवार बैठक लेकर एक तारीख को जयपुर महाघेराव में कार्यकर्ताओं को ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर तीखा हमला बोला.
भरतपुर संभाग की लड़ाई
राजस्थान में विधानसभा का चुनाव कुछ ही महीनों के बाद होना है. ऐसे में दोनों ही पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी जोर लगा रही हैं. दोनों पार्टियों की नजर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग पर है. वर्ष 2018 के चुनाव में भरतपुर संभाग से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था. इसलिए अब दोनों प्रमुख दल भरतपुर को फतह करने के लिए चुनावी मैदान में जुट गए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोशिश में लगे हैं कि 2018 की जीत को 2023 में भी बरकरार रखा जाए. इसी कोशिश में मुख्यमंत्री ने पिछले सात महीने में भरतपुर के सात दौरे कर चुके हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोड़ी भी पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग को फतह करने के लिए तीन महीने में तीन बार भरतपुर आ चुके हैं. उनकी भी पूरी कोशिश है कि पूर्वी राजस्थान के कांग्रेस के किले में सेंध लगाई जाए. बीजेपी भरतपुर संभाग में जीत का परचम फहराना चाहती है.
दलितों और महिलाओं पर अत्याचार में राजस्थान कहां है
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राजस्थान में आज नारी सुरक्षित नहीं है. सरकार आलम यह है की कोई मंत्री मुख्यमंत्री को आईना दिखाए कि यहां महिला अत्याचार में यह स्थिति है तो अपराधियों के ऊपर कार्रवाई करने की बजाय मंत्री को हटा दिया जाता है. राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर वन हो गया, दलित अत्याचार, महिला अत्याचार, महिला से रेप में राजस्थान नंबर वन है. उन्होंने कहा कि सबसे महंगा डीजल-पेट्रोल राजस्थान में है. सबसे महंगी बिजली राजस्थान में है.उन्होंने कहा कि राजस्थान में युवाओं के साथ धोखा हुआ और किसानों के साथ वादाखिलाफी हुई.कांग्रेस की सरकार ने साढ़े चार साल में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऐसी असंवेदनसील सरकार राजस्थान में कभी नहीं आई.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा की सत्ताधारी पार्टी की विधायक ही यह कहती हो की नारी हूँ सुरक्षित नहीं हूँ तो फिर राजस्थान में कौन सुरक्षित है. मुख्यमंत्री के स्वयं के जिले में इस तरह के हालात हैं तो प्रदेश के क्या हालात होंगे. इसीलिए 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत पहले पंचायच, विधानसभा और जिले के स्तर पर बड़ा घेराव प्रदर्शन हुआ, अब जयपुर की धरती पर महाघेराव होगा. इसमें इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आव्हान होगा.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: कुंवारे थानेदार की निकली दो पत्नियां, DGP ने कराई जांच, इस महिला ने की थी शिकायत