Rajasthan Election 2023 News: दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान किया है. पार्टी ने छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिन छह सीटों पर उम्मीदवारों का एलान जेजेपी ने किया है उसमें से दो सीटों पर बीजेपी पहले ही अपने कैंडिडेट उतार चुकी है. हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन की सरकार चल रही है. लेकिन राजस्थान में जेजेपी ने बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए हैं. कोटपुतली और फतेहपुर में बीजेपी पहले से ही उम्मीदवार दे चुकी है. 


जेजेपी मांग रही थी दस सीटें- सूत्र


सूत्रों की मानें तो जननायक जनता पार्टी राजस्थान में 10 सीटें मांग रही थी. लेकिन गठबंधन न हो पाने से नाराज जननायक जनता पार्टी ने उम्मीदवार उतार दिए. अभी राजस्थान के लिए और भी उम्मीदवारों की सूची आ सकती है.



किन-किन सीटों पर जेजेपी ने उतारे उम्मीदवार?


सूरतगढ़- पृथ्वीराज मील
फतेहपुर- नन्द किशोर
दांतारामगढ़- डॉ. रीटा सिंह
खंडेला- सरदार सिंह आर्य
कोटपुतली- राम निवास यादव
भरतपुर- डॉ. मोहन सिंह


दुष्यंत चौटाला ने 30 सीटों पर लड़ने का किया था एलान


बता दें कि सितंबर महीने में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जेजेपी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला जयपुर दौरे पर पहुंचे थे. तब उन्होंने एलान किया था कि उनकी पार्टी 18 जिलों की 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ता राजस्थान में सक्रिय हो गए हैं, जहां लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. चौटाला ने कहा था, “अगर राजस्थान के लोग हमारा समर्थन करते हैं, तो हरियाणा की तरह ही राज्य के युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. साथ ही, बेहतर फसल खरीद और भुगतान प्रक्रिया, अच्छी मंडी प्रणाली, किसानों को फसल क्षति का उचित मुआवजा आदि के लिए एक आसान प्रणाली लागू की जाएगी.”


जेजेपी नेता ने यह भी कहा था कि कांग्रेस सरकार के शासन में राजस्थान में हालात बद से बदतर हो गए हैं.उन्‍होंने कहा था, भ्रष्टाचार ने हर विभाग में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महिलाओं पर अत्याचार और हिंसा के मामले में भी राजस्थान देश में नंबर एक बन गया है. यहां तक कि कांग्रेस के मंत्री और विधायक भी अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, ऐसे में राजस्थान के परेशान लोगों की आवाज बनकर जेजेपी न केवल आगामी विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, बल्कि किसी भी पार्टी के लिए राज्य विधानसभा में प्रवेश की कुंजी भी रखेगी.


Rajasthan Election 2023: 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी नकल कर रहे हैं', जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत का निशाना