Kota Police Busted Drug Mafia: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) नजदीक आते जा रहे हैं, विभाग अपने-अपने क्षेत्र में कार्य को गति दे रहा है, जिला प्रशासन, पुलिस, निर्वाचन विभाग की गई मीटिंग भी इस दौरान हो चुकी हैं. इसके साथ ही अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए पुराने अपराधियों पर नजर रखी जा रही है, अवैध मादक पदार्थ के साथ हथियारों की तलाशी निरंतर चल रही है, उसकी का परिणाम है कि कोटा में तेजी से कुख्यात अपराधी, तस्कर और सप्लायर को पुलिस ने धर दबोचा है. 


जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनजर ली गई मीटिंग में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चिंता जाहिर की थी जिसके क्रम में कोटा शहर पुलिस (POLICE) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है.


चुनाव को देखते हुए 10 दिन में 4 बड़ी कार्यवाही 
इसी क्रम में श्री भगवत सिंह हिंगड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (SP) जिला कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन में कोटा शहर के सभी थानों में लगातार अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नाकाबंदी एवं गश्त करने और प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है. इसी क्रम में थाना रानपुर पुलिस ने गत दस दिन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दस दिन में चौथी बड़ी कार्यवाही करते हुए आठ अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर मुल्जिमानो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (Drugs) स्मैक, डूडा चूरा, गांजा और वाहनों को भी जप्त किया है.


इन साधनों से लाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ 
एसपी चौधरी ने बताया कि हाल ही में निजी बस के साथ रोडवेज (Roadways) सहित अन्य साधनों को तलाश किया तो शुद्ध 53 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम, शुद्ध वजन 125 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा, शुद्ध वजन 30 किलो 200 ग्राम, अवैध मादक पदार्थ गांजा शुद्ध वजन 20 किलोग्राम व मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त प्राइवेट बस को जब्त किया है. 26 जुलाई 2023 को थाना रानपुर जाप्ता द्वारा रोडवेज बस की चेकिंग के दौरान अभियुक्त फैजल (26), इरफान, निवासी जयपुर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक, रत्ना राम चौधरी (18) साल निवासी भोपालगढ़ जिला जोधपुर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा पकड़ा है. 


वहीं प्राइवेट बस की चेकिंग में मांगीलाल विश्नोई, निवासी जोधपुर ग्रामीण के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा, टुना नायक निवासी बडोडा गुंडा पुलिस थाना कोक्सरा जिला कालाहांडी ओडिशा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा, पुरोहित गौड निवासी उड़ीसा के कब्जे से भी गांजा पकड़ा है. इसके साथ ही कई और वारदातों में पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ अवैध हथियार, देसी कट्टा, पिस्टल, कारतूस को भी पकड़ा है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: कल अस्तित्व में आ जाएंगे 19 नए जिले, स्थापना दिवस की तैयारी में गहलोत सरकार ने झोंकी ताकत