PM Narendra Modi In Sikar: पिछले कई महीनों से राजस्थान में बीजेपी सीएम फेस को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. अब जब सीएम फेस को लेकर सबकी नजरें सीकर में पीएम की सभा पर थी तो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने एक बड़ा संकेत दे दिया है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए ही बड़ी बात कह दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कई नेताओं का नाम लिया. पूर्व मुख्यमंत्री भैरो सिंह शेखावत, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का नाम लिया मगर पूर्व सीएम के कार्यों की चर्चा नहीं की है.


उन्होंने बीजेपी सरकार की बात कही है. उन्होंने कह दिया कि राजस्थान में जीतेगा कमल और खिलेगा कमल. पीएम के इस संकेत पर पहले ही अमित शाह ने मुहर लगा दी थी. मसलन, यहां पर कमल के नाम ही चुनाव होगा. मतलब साफ़ है सीएम चुनाव बाद ही तय किया जाएगा. उसमें कोई भी हो सकता है. 


युवाओं और किसानों को किया उत्साहित 


पीएम ने अपना भाषण पूरी तरह से युवाओं और किसानों पर फोकस किया. उन्होंने पेपर लीक को बड़ा मामला बताया है. युवाओं को उत्साहित भी किया है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों के कर्ज माफ़ी को बड़ा मुद्दा बना दिया है. उन्होंने बीजेपी की सरकार का गुणगान किया है. राजस्थान में पिछली बीजेपी सरकार द्वारा किये गए कार्यों की चर्चा नहीं की है. जबकि यही काम यहां पर बीजेपी के नेता भी कर रहे है. केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यक्रम की चर्चा कर रहे हैं, मगर पिछली बीजेपी सरकार के 10 साल के कार्यों की कोई चर्चा नहीं हो रही है. 


पिछले चुनाव में मिली हार का सबक 


शेखावटी में पिछले चुनाव में बीजेपी को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. इस बात की चिंता बीजेपी को भी है और पीएम नरेंद्र मोदी को भी. इसलिए शेखावटी में उन्होंने वहां के मजबूत नेताओं की चर्चा की लेकिन पिछली बार की बीजेपी सरकार के काम की चर्चा नहीं की है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान में करवट भी बदलेगा और राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी. कमल के फूल की चर्चा की मगर किसी नेता का नाम नहीं लिया. जबकि कुछ नेताओं को उम्मीद थी कुछ संकेत मिल सकता है.