Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi ) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के 100 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर पलटवार करते हुए कहा है कि 31 मई को अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की ऐतिहासिक रैली से मुख्यमंत्री भयभीत हैं. पिछले 4.5 साल में प्रदेश को भय, आतंक, महंगाई और भ्रष्टाचार का शासन देने वाले मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश की जनता को सिर्फ लूटा है और अब अपने शासन के अंतिम वर्ष में छूट देने के नाम पर झूठ फैला रहे हैं. 


सीपी जोशी का कहना है कि साल 2018 में घोषणापत्र में बिजली के दाम नहीं बढ़ाने के एलान के बावजूद बीजेपी के राज में जो फ्यूल सरचार्ज 18 पैसे था, उसे 55 पैसे कर पिछले साढ़े 4 वर्ष से जनता से लूट की जा रही थी. अब 200 यूनिट तक फ्यूल सरचार्ज फ्री करने का नाटक कर रहे हैं. गहलोत सरकार एक बार फिर जनता से खोखले दावे कर अंधेरे में रखना चाहती है. छूट के नाम पर जो झूठ फैला रहे हैं, उसकी जगह जनता को सुशासन देने का प्रयास करना चाहिए था. बीजेपी अध्यक्ष लगातार अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर हैं.


'फ्री के जाल में जनता को उलझा रहे'
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार ने अब तक साढ़े 4 साल में ना तो किसानों का कर्जा माफ किया, न बेरोजगारों को भत्ता दिया. 100 यूनिट बिजली फ्री की जगह 100 अपराध कम करने की बात कहते तो हमारे प्रदेश की महिलाएं, बच्चे, दलित, आदिवासी सुरक्षित होते, युवाओं को भी राहत मिलती कि अब प्रदेश में पेपर लीक नहीं होंगे. यह राहत नहीं, घोषणावीर की बस एक और चुनावी घोषणा मात्र है, जो कभी पूरी नहीं होगी, यह बस जनता के साथ छलावा है. देश की जनता आपके मंतव्य को समझ गई है, उसे आप फ्री के जाल में नहीं उलझा सकते. अब जनता कुछ महीनों बाद आपको फ्री कर देगी. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'हम रेवड़ी नहीं बांटते, सामाजिक सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी', बीजेपी पर सीएम अशोक गहलोत का बड़ा हमला