Rajasthan Congress Attack On BJP: राजस्थान में दो महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट चूंकि है. कांग्रेस पार्टी के विधायक विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जोधपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए. उन्होंने मौजूदा बीजेपी की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार को बने हुए 2 महीने हो चुके हैं. अभी तक जनता का कोई भी काम नहीं हुआ है. पहले मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री बनने में समय लगा. फिर मंत्री बनने में समय लगा. फिर विभाग का चयन करने में समय लगा. 


नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि में तो समझता हूं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 100 दिन के कार्य योजना में से 60 दिन निकल चुके हैं. 60 दिन का यह जो समय निकला है. इसमें सिर्फ और सिर्फ पिछली सरकार को कोसने का काम किया. पिछली सरकार की योजनाओं को बंद करने का काम या पिछली सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का काम किया गया है. इसके अलावा इस सरकार का कोई नया विजन प्रदेश की जनता के लिए? युवाओं के लिए? महिलाओं के लिए? सरकार की तरफ से सामने नहीं आए हैं.


'बीजेपी घबराई हुई है'
लोकसभा चुनाव को लेकर हमारा कार्यकर्ता पूरे जोश में है. प्रदेश की जनता का मन कांग्रेस के साथ है. हम इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सभी क्षेत्रों में सभाएं कर रहे हैं. प्रदेश के सभी क्षेत्रों में जा रहे हैं. उसी के साथ ही हमारे कार्यकर्ता भी सरकार की ढुलमुल रवैया को लेकर जनता तक पहुंच रहे हैं. लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. राहुल गांधी की न्याय यात्रा के साथ जन समर्थन बढ़ रहा है. जिससे बीजेपी घबराई हुई है.


'घबराए हुए हैं हमारे सवालों से'
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा में सत्ता पक्ष का हाल लिए है कि उनके मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैं. हमारे सवालों से घबराए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जनता के जो मुद्दे हैं. उन सवालों को हमने नियम के तहत विधानसभा में उठाया है. हाल यह है कि सत्ता पक्ष वहां पर घिरा हुआ है. उनका जवाब नहीं दे पा रहे है. सत्ता पक्ष के मंत्री विधायक विधानसभा में अधिकारियों की पर्ची का इंतजार करते हैं. अधिकारियों की पर्ची आ जाए तो हम जवाब दे दे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, जयपुर और अजमेर समेत इन जिलों में हुई बारिश