Rajasthan Assembly Session: राजस्थान की विधानसभा सत्र चल रहा है. इस दौरान विपक्ष लगातार सरकार के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन कर रहा है. सदन में कांग्रेस के एक विधायक ने कहा कि अगर मांग नहीं मानी गई तो जीवन भर नंगे पांव ही रहेंगे. उन्होंने अनूठा प्रण लेकर सदन का ध्यान आकर्षित किया. बाड़मेर जिले के पचपदरा विधानसभा सीट से कांग्रेसी विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा को बजट सत्र में जिला घोषित करने की मांग की. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर जीवन भर बिना जूता पहने रहने की बात कही. 


'मांग पूरी नहीं हुई तो जीवन भर रहूंगा नंगे पैर'


विधायक मदन प्रजापत ने सदन में बोलते हुए कहा कि 40 साल तक धैर्य कर लिया, अब और बर्दाश्त नहीं होता. उन्होंने बालोतरा को जिला बनाया जाने की मांग की. मदन प्रजापत ने बताया कि मैंने पब्लिक मीटिंग में भी कहा है और जबान दी है कि मुझे ना तो कोई पद चाहिए और ना ही मेरी कोई अन्य बड़ी मांग है. उनकी सबसे प्रमुख मांग बालोतरा को जिला बनाने की है. मांग पूरी नहीं होने पर जीवन भर जूते नहीं पहनने का प्रण लिया है. बालोतरा को जिला बनाने की मांग करीब 4 दशक पुरानी है. चुनाव के दौरान तमाम राजनीतिक दल बालोतरा को जिला बनाने का वादा करते आए हैं और घोषणापत्र में भी मुद्दा शामिल है. लेकिन आज तक वादा पूरा नहीं हुआ. करीब 28000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले बाड़मेर जिले का बालोतरा सबसे बड़ा ब्लॉक है. बालोतरा जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर है. दूरी की वजह से जिले की मांग उठती रही है. 


सदन में कांग्रेस विधायक ने लिया अनूठा प्रण


विधायक मदन प्रजापत ने बताया कि बालोतरा में जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय हैं. एडीएम कार्यालय, इनकम टैक्स, सेल टैक्स और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का दफ्तर भी है. बाड़मेर जिला सत्र न्यायालय का कार्यालय भी बालोतरा में संचालित है. विधानसभा में मांग करते हुए कहा कि अब तक हमारी सभी मांगें मानी गई हैं. उम्मीद है मुख्यमंत्री जी हमें निराश नहीं करेंगे. बालोतरा को जिला बनाए जाने का सिर्फ एक नोटिफिकेशन जारी करना है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले ही आश्वासन दे चुके हैं कि जो मांगना है मांग लो. ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा. पश्चिमी राजस्थान में पचपदरा लगातार सुर्खियों में रहा है क्योंकि देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफायनरी बनने जा रही है.


Hindustani Bhau Granted Bail: हिंदुस्तानी भाऊ को मिली जमानत, धारावी में छात्रों के प्रदर्शन के मामले में किया गया था गिरफ्तार


Coronavirus: 'भारत में कोरोना से 30 लाख लोगों की मौत हुई', इस दावे पर सरकार ने दिया ये जवाब