Rajasthan Assembly Session 2024: राजस्थान विधानसभा का दूसरा सत्र तीन जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र की तैयारी पूरी कर ली गई है. विधानसभा की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सत्र से संबंधित की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की है. 


विधानसभा सत्र के दौरान फोटो युक्त प्रवेश पत्र ही मान्य  होगा. फोटोयुक्त क्यूआर कोड प्रवेश पत्र से ही अधिकारी एवं कर्मचारी विधानसभा में प्रवेश कर सकेंगे. क्यूआर कोड के स्कैन करने पर ही फ्लैग बैरियर खुलेगा. विधानसभा भवन से बाहर जाने के लिए यही प्रक्रिया अपनानी होगी. विधानसभा सदन में मोबाइल फोन का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. 


वाहनों की पार्किंग
विधानसभा भवन परिसर में वही वाहन प्रवेश कर सकेंगे, जिन पर ‌दूसरे सत्र का सत्रकालीन वाहन प्रवेश पत्र लगा होगा. अधिकारी व कर्मचारियों के वाहनों का आवागमन विधानसभा के गेट नंबर एक उत्तर पूर्वी द्वारा से होगा और पार्किंग पूर्वी द्वार के बेसमेंट पर की जा सकेगी. वहीं विधानसभा परिसर में पत्रकारों के वाहनों का प्रवेश भी गेट नंबर एक से होकर पूर्वी एवं दक्षिण कोने में बनाए गए स्थान पर पार्किंग की जाएगी. 


प्रतिनिधि मंडलों की व्यवस्था
सत्र के दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री और मंत्री से मिलने आने वाले प्रतिनिधि मंडलों के प्रवेश की व्यवस्था संबंधित से सहमति मिलने के पश्चात सम्पर्क अधिकारी द्वारा की जाएगा. मीडियाकर्मियों और कैमरामैन का प्रवेश पश्चिमी द्वार के पास निर्धारित स्थान तक होगा. अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर मीडियाकर्मियों के लिए सत्र के दौरान विशेष व्यवस्था की गई है.


बता दें कि राजस्थान विधानसभा का ये सत्र के दौरान हंगामा होने के आसार हैं. विपक्ष में बैठी कांग्रेस इस बार कई मुद्दों पर बीजेपी की भजनलाल सरकार को घेरने की योजना बना रही है.


ये भी पढ़ें


मदन दिलावर के 'DNA टेस्ट' बयान मामले ने पकड़ा तूल, ब्लड सैंपल लेकर सड़क पर उतरे सांसद राजकुमार रोत