Jaipur: गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल, विधानसभा पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
राजस्थान विधानसभा के बाहर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. वहीं हालात से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा तक पहुंचने से रोक दिया है.
Rajasthan Assembly Session: राजस्थान विधानसभा का सातवां सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. कल विपक्ष ने विधानसभा में लंपी वायरस (Lumpy Virus) को लेकर अशोक (Ashok Gehlot Government) गहलोत सरकार को जमकर घेरा. वहीं आज भी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी (BJP) राजस्थान सरकार पर हमलावर है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार पर लंपी वायरस से निपटने में नाकाम रही है.
बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ता
राजस्थान विधानसभा के बाहर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. वहीं हालात से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा तक पहुंचने से रोक दिया है. इसको लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हुआ. इससे पहले बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी ने इसको लेकर रणनीति बनाई गई. यहां कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया.
गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार पर लंपी वायरस से सही से नहीं निपटने के आरोप लगाए. कई बीजेपी नेताओं ने कहा है कि बीजेपी शासित प्रदेशों में लंपी वायरस से निपटने के लिए राजस्थान के मुकाबले काफी बेहतर इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, 235 फार्मासिस्ट और 44 सूचना सहायक के नए पदों को दी मंजूरी