Jaipur News: राजस्थान विधानसभा सत्र 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. सुबह 11 बजे सत्र शुरू होगा. इस सत्र में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार कई अहम बिल पास करवाने की कोशिस करेगी. वहीं विपक्ष ने भी लंपी वायरस को लेकर कमर कस ली है. जिसके बाद कार्रवाई शुरू होते ही सदन में हंगामा होना तय माना जा रहा है. विपक्ष लंपी वायरस को लेकर विधानसभा में सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. जिसके लिए विपक्ष ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है. 


विधानसभा 28 मार्च को किया गया था स्थगित
दरअसल, विधानसभा सत्र 28 मार्च को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया था. अब 19 सितंबर से सातवें सत्र की शुरुआत हो रही है. इससे पहले बजट सत्र में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने REET-2021 पेपर लीक प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने, किसानों के कर्ज माफ करने और अलवर में नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी सहित प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी, जबकि सरकार ने राजस्‍थान सार्वजनिक परीक्षा विधेयक संशोधन विधेयक पारित कराया था. 


Rajasthan: राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना के तहत 8 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम गहलोत ने किया शुभारंभ


बीजेपी 20 सितंबर को करेगी विधानसभा का घेराव
गौरतलब है कि विपक्षी पार्टी बीजेपी ने 20 सितंबर को विधानसभा घेरने का ऐलान किया है. बीजेपी का कहना है कि राजस्थान में लंपी वायरस से गायों की जान जा रही है लेकिन सरकार नींद से नहीं जाग रही है. इसके अलावा बीजेपी ने कृषि, पशुपालन पर भी गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. आज बैठक सत्र शुरु होने के अगले दिन बीजेपी विधानसभा का घेराव करेगी और विधानसभा सत्र में सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास करेगी. इस योजना को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने 19 सितंबर को शाम चार बजे बैठक बुलाई है. जिसमें 20 सितंबर को विधानसभा घेरने की रणनीति पर विचार किया जाएगा. 


राजस्थान में तेजी से फैल रहा लंपी वायरस
राजस्थान में लंपी वायरस से गायों की मौत हो रही है. गायों की मौत के कारण किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में  55448 पशुओं की मौत लंपी संक्रमण से हुई है. 12 लाख 40 हजार 43 पशु इस बीमारी से संक्रमित हैं.  


Jodhpur News: घर में बार-बार कुत्ते के आने से परेशान डॉक्टर ने कार में बांधकर घसीटा, कुत्ते को आई कई चोटें, FIR दर्ज