Rajasthan Politics: 'लाल डायरी केवल झूठ', मंत्री शांति धारीवाल के पोते गर्वित ने किया राजेंद्र गुढ़ा और BJP पर हमला
Red Diary Issue: यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के पौते और गर्वित धारीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हमारी तीन पीढ़ियां कांग्रेस के साथ जुड़कर देश और प्रदेश की सेवा कर रही हैं.
![Rajasthan Politics: 'लाल डायरी केवल झूठ', मंत्री शांति धारीवाल के पोते गर्वित ने किया राजेंद्र गुढ़ा और BJP पर हमला Rajasthan Assembly Session Red Diary Case Shanti Dhariwal Grandson Garvit Dhariwal Targets Rajendra Gudha and BJP ANN Rajasthan Politics: 'लाल डायरी केवल झूठ', मंत्री शांति धारीवाल के पोते गर्वित ने किया राजेंद्र गुढ़ा और BJP पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/f60be5a414724cd725b5290ea35373571690247727223584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajendra Gudha Red Diary: राजस्थान की विधानसभा लाल डायरी तो कभी माइक बंद करने को लेकर बीते सोमवार कई विवाद हुए. इस मामले में प्रदेश के कई बड़े नेताओं की अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राजेंद्र गुढ़ा के इस पूरे कृत्य को लेकर जहां बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. वहीं, कांग्रेस ने इस घटना की निंदा किए जाने के साथ ही दो विधायकों को विधानसभा की कार्रवाई से निलंबित कर दिया है. अब एक और वीडियो यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के पोते और अमित धारीवाल महासचिव कांग्रेस के पुत्र गर्वित धारीवाल ने कहा कि हमारी तीन पीढ़ियां कांग्रेस के साथ जुड़कर देश और प्रदेश की सेवा कर रही हैं.
देश के सामने विधानसभा में एक शर्मनाक घटना हुई
गर्वित धारीवाल ने आगे कहा कि हालांकि सोमवार सदन में शर्मनाक घटना हुई, जिसमें एक विधायक ने माइक छीना और शांति धारीवाल का हाथ पकड़ लिया, ये शर्मनाक है. शर्म की बात है कि एक एमएलए ने झूठ फैलाया है. लाल डायरी के बारे में बात करते रहते हैं तो मीडिया के सामने लेकर क्यों नहीं आते? किसका इंतजार कर रहे हैं?
गर्वित धारीवाल का कहना है कि राजेंद्र गुढ़ा ने बीजेपी के साथ मिलकर ये मुद्दा उठाया. अशोक गहलोत की कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि विकास पुरुष शांति धारीवाल ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस और प्रदेश की सेवा में लगा दिया.
'बीजेपी हताश और परेशान है'
विधानसभा में इस तहर का कृत्य निंदनीय है. उन्होंने कहा कि कोविड में अशोक गहलोत सरकार ने काफी अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि बार-बार लाल डायरी की बात हो रही है, अगर उसमें कुछ है तो दिखाते क्यों नहीं? इतने समय से क्यों इस मामले को लटका रखा है? गर्वित धारीवाल ने कहा कि लाल डायरी केवल एक झूठ है, मिथ्या है और कुछ भी नहीं. इनके पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं जिससे ये हताश और परेशान हैं. लोग सरकार से और कार्यकाल से खुश हैं. लोग अगली बार भी सीएम देखना चाहते हैं. पांच साल आने वाले भी सीएम अशोक गहलोत होंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: मणिपुर में शांति स्थापना के लिए जरूरी कदम उठाए केंद्र, राजस्थान विधानसभा में संकल्प पारित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)