Rajasthan Assembly Session: राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा  का सत्र आज से फिर शुरू हो रहा है. इस विधानसभा सत्र के दौरान सरकार एक दर्जन नए संशोधित और पेंडिंग बिल पास करवाएगी. इसमें से एक बिल राज्सथान प्राइवेट एजुकेशन इंस्टीट्यूट रेगुलेलटरी अथॉरिटी बिल (Private Education Institution Regulatory Authority Bill) भी है. इस बिल में सभी प्राइवेट शैक्षिणक और संस्थानों से जुड़ा कानून है. इसमें रजिशट्रेशन फीस नियंत्रण और फीस वापसी जैसे प्रावधानों को शामिल किया गया है.


राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू का होगा विशेष संबोधन
सरकार सत्र में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) एक्ट 2022 बिल को भी पेश करेगी. इसमें राज्य सरकार ने नकल विरोधी कानून में संसोधन कर अधिकतम सजा सात साल से बढ़ाकर उम्रकैद करने का प्रावधान किया है. यही नहीं अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार इस विधानसभा सत्र में कुल 11 बिल पेश करेगी. वहीं सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू (Droupadi Murmu) का विशेष संबोधन होगा. ये पहली बार है जब राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू का संबोधन राजस्थान की  विधानसभा में हो रहा है. इस दौरान डॉक्टर सीपी जोशी (CP Joshi) स्वागत उद्धोधन देंगे. राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू  के संबोधन के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) भी मौजूद रहेंगे.


सीएम गहलोत भी करेंगे सेमिनार को संबोधित
इतना ही नहीं कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट एसोशिएशन के राजस्थान चैप्टर की ओर से शुक्रवार शाम छह बजे झालना संस्थानिक  क्षेत्र स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित होगा. 'राजस्थान विधानसभा के संविधानिक पदधारकों की लोकतंत्र सुदृढ़ीकरण में भूमिका' विषयक इस समारोह की मुख्य  अतिथि और इस सेमिनार की मुख्य वक्ता राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू होंगी. इतना ही नहीं राज्यपाल कलराज मिश्र सीएम गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी इस सेमिनार  को संबोधित करेंगे.


Rajasthan Elections: गोविंद सिंह डोटासरा ने ब्लॉक अध्यक्षों को ऐसे किया प्रोत्साहित, बोले- 'जब मैं सचिन पायलट की टीम में था...'