Vasudev Devnani On Kota Tour: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एक दिवसीय कोटा प्रवास पर रविवार (7) को कोटा आए और उन्होंने कई कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा की बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान की जड़ें बहुत मजबूत है. जो भी संविधान खतरे में हैं ऐसी बाते करते है वो सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए करते है. यह सिर्फ मौखिक जमा खर्च जैसी बाते है.


विधानसभा में विधायकों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के जवाब समय पर मिले, इस विषय पर वासुदेव देवनानी ने कहा की पिछले कार्यकाल में पांच हजार प्रश्न पेंडिंग पड़े थें, कारण समय पर जवाब नहीं मिलना. हमने ब्यूरोक्रेट्स के साथ बैठक करके यह निर्देश दिए है कि विधानसभा में विधायकगण आमजन से जुडेÞ विषयों को लेकर जो भी प्रश्न उठाते है उनको जल्द से जल्द जवाब मिले, ताकि आमजन से जुड़ी समस्याओं का समाधान समय पर हो सके. इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे है.





देश के लिए जीने का भाव मन में होना चाहिए 
वहीं दूसरी और विद्या भारती शिक्षण संस्थान के एक कार्यक्रम में देवनानी ने कहा कि भारत सबसे प्राचीन राष्ट्र है. इसी आधार पर भारत को विश्व का नेतृत्व करने का अवसर मिलता रहा है. भारत पहले भी विश्व गुरु था और आज भी विश्व गुरु है. भारत को फिर से विकसित भारत बनाने के लिए हमारी प्राचीन शिक्षा प्रणाली और शिक्षक परंपरा को जीवित करना होगा.आज ऐसे नागरिक की जरूरत है जो राष्ट्र को सबसे पहले, फिर समाज और सबसे अंत में स्वयं को माने. 


राष्ट्रवाद के बीज का रोपण करने से संकल्प पूरा होगा पूरा
भारत को देश के लिए जीने का भाव रखने वाले नागरिक चाहिए. आज जातिवाद, अलगाववाद, आतंकवाद के युग में संस्कार युक्त नागरिक ही इन समस्याओं से लड़ सकेगा. नई शिक्षा नीति संस्कार युक्त शिक्षा पर जोर दे रही है. रोजगार परक शिक्षा को महत्व मिल रहा है. तरक्की करने के बाद समाज की सेवा का भाव मन में होना चाहिए. अच्छे पुल और सड़कें बनाने मात्र से भारत विकसित नहीं होगा, बल्कि अच्छे संस्कार और राष्ट्रवाद के बीज का रोपण करने से विकसित भारत का संकल्प पूरा हो सकेगा.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, इन जिलों में सबसे ज्यादा हुई बरसात