बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की धर पकड़ हो तेज, राजस्थान विधानसभा स्पीकर ने एसपी को दिए निर्देश
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई. उन्होंने सर्किट हाउस में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई के साथ कानून व्यवस्था पर चर्चा की.
![बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की धर पकड़ हो तेज, राजस्थान विधानसभा स्पीकर ने एसपी को दिए निर्देश Rajasthan Assembly speaker Vasudev Devnani says Raid started against Bangladeshi and Rohingya ANN बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की धर पकड़ हो तेज, राजस्थान विधानसभा स्पीकर ने एसपी को दिए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/25b345ecac30e562754aac984886e1891722271256621211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं पर राजनीतिक बहस शुरू हो चुकी है. अजमेर विधायक और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं की धर- पकड़ के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने सर्किट हाउस में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई के साथ रविवार को अजमेर की कानून व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने शहर की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि दरगाह संपर्क सड़क, दिल्ली गेट और शहर के अन्य हिस्सों में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसी जाए.
विधानसभा स्पीकर ने कहा कि कई बार अपराधों में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की भूमिका सामने आती है. इसलिए सर्च अभियान चलाकर बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं को पकड़कर देश से बाहर भेजने की कार्रवाई की जाये. साथ ही दरगाह संपर्क सड़क पर स्थाई पुलिस चौकी जल्द स्थापित की जाए.
बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं पर क्या बोले स्पीकर वासुदेव देवनानी?
विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर में एक बार फिर चेन स्नेचिंग और बच्चों को पकड़ने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा है. बच्चा चोर गिरोह के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए. अजमेर में अवैध ई रिक्शा की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ई रिक्शा के बेतहाशा बढ़ने से यातायात प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ ई रिक्शा मालिक को चलाने की छूट मिलनी चाहिए. अन्य के चलाने पर कार्रवाई की जाए.
'मुख्यमंत्री को खुद...', राजस्थान में अपराध को लेकर अशोक गहलोत ने सरकार पर साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)