Mahendrajeet Singh Joining BJP: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आज भरतपुर पहुंचे और भरतपुर स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाग लेकर मथुरा के गोवर्धन में गिरिराज जी की पूजा अर्चना की. गोवर्धन की पूजा अर्चना कर विधानसभा अध्यक्ष ने राजस्थान में खुशहाली की कामना की है और आमजन का जीवन ऊंचा उठे साथ ही भरतपुर का भी विकास होता रहे यहां की प्रगति होती रहे यह कामना की.
धर्मांतरण के मामले पर क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष
भरतपुर में पकड़े गये धर्मांतरण के दो मामलों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि निश्चित रूप से यह क्षेत्र के लिए और राजस्थान के लिए चिंताजनक है. पहले हमारे समय में भी इस तरह का मामला आया था और कुछ कानून बनाने का भी निर्णय हुआ था लेकिन हमारी सरकार चली गई थी और 5 साल में कुछ हुआ नहीं, मेरा तो इसमें इतना ही कहना है राज्य सरकार इस विषय की गंभीरता को देखते हुए जल्दी से जल्दी ऐसा कोई कानून लाये जिससे ऐसे मामले रिपीट न हो जो समाज के लिए भी अभिशाप है और जिसके कारण से प्रलोभन,लालच की वजह से गरीब लोगों का धर्मांतरण होता है वह असंवैधानिक भी है और अनैतिक भी है और साथ में गैरकानूनी भी है. इस चीज को रोक देना चाहिए.
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में महेंद्रजीत मालवीय को लेकर कहा
राजस्थान में कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत मालवीय ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है और अपना विधायक पद से इस्तीफा भी भेज दिया है. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि दो दिन पहले मालवीय ने अपना विधायक पद से इस्तीफा मेरे कार्यालय भेजा है जो अभी स्वीकार नहीं किया गया है. हर विधायक का यह लोकतांत्रिक अधिकार है कि वह कौन सी पार्टी ज्वाइन करेगा और जब कभी उनकी अपनी पार्टी से मोह भंग होता है तो दूसरी पार्टी में चला जाता है. विधानसभा की जो भी नियमावली है उसके तहत यदि कोई विधायक दूसरी पार्टी ज्वाइन करता है तो उसको अपने विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ता है. इसलिए मालवीय ने दो दिन पहले अपना त्यागपत्र मेरे कार्यालय भेजा है जो भी स्वीकार नहीं किया गया है. नियम के अनुसार जब वह व्यक्तिगत मुझ से आकर मिलेंगे और यह कहेंगे कि मैं अपनी इच्छा से इस्तीफा दे रहा हूं तो जरूर उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा.
पिछली सरकार में 81 विधायकों के इस्तीफे पर भी बोले विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में जब 81 विधायकों ने विधायक पद से त्यागपत्र दिए थे वह छह लोगों ने लाकर दिए थे ऐसा दस्तावेज बता रहे हैं. उस मामले को लेकर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कोर्ट में एक रिट दायर कर रखी है. उस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को भी पार्टी बनाया गया है. इसलिए विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते उस मामले में मुझे भी अपना जवाब पेश करना था, जो तथ्य हमारे पास थे उसके आधार पर हमने अपना जवाब पेश कर दिया है.