Rajasthan Assemby Election 2023: राजस्थान (Rajasthan) में साल के अंत में चुनाव होने वाले है. चुनाव को देखते हुए पार्टिया उमीदवारों की सूची बनाने में जुट गई है. बीजेपी ने भी उमीदवारों की सूची को लेकर कवायद शुरू कर दी है. बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची कब जारी होगी.
इस सवाल पर राजस्थान बीजेपी की सह प्रभारी विजया रहाटकर कहती हैं, "पार्टी के प्रमुख लोग इस पर बात करेंगे. 'पार्टी का संसदीय बोर्ड इस पर फैसला लेगा. वहीं पार्टी की होने वाली बैठकों के सवाल पर उन्होंने कहा जो भी बैठकें होती हैं, वो पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. इस बैठकों में अलग-अलग आयामों पर बात होती है, तो स्वाभाविक रूप से हर एक बैठक महत्वपूर्ण होती हैं." बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के राजस्थान नेतृत्व के साथ आगामी विधानसभा चुनावों पर बुधवार को चर्चा की.
#WATCH | Jaipur: On the question of when the first list of candidates will be released by BJP, Vijaya Rahatkar, Co-Incharge of Rajasthan BJP says, "Party's parliamentary board will take a decision on this." pic.twitter.com/boULDN3ypG
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 28, 2023
दो केंद्रीय मंत्रियों को भी पार्टी उतार सकती है चुनाव मैदान में
इस बैठक में विधानसभा क्षेत्रों और चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही बैठक में हाल ही में संपन्न हुई चार परिवर्तन यात्राओं पर भी फीडबैक लिया गया. सुत्रों के मुताबिक, बैठक में केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, सह प्रभारी नितिन पटेल, राजस्थान के लिए पार्टी के प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और अन्य नेता मौजूद थे. बुधवार को हुई ये बैठक करीब तीन घंटे तक चली. बता दें सीयासी गलियारों में इस तरह की चर्चा है कि दो केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा जा सकता है.
Pitru Paksha 2023: कल से पितृपक्ष शुरू, 14 अक्टूबर तक नहीं किए जाएंगे कोई भी शुभ कार्य