Rajasthan Election 2023: BJP प्रत्याशी जवाहर सिंह बेदम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'सरकार ने जनता के साथ धोखा किया'
Rajasthan Election News: जवाहर सिंह बेदम ने कहा कि जिले की नगर विधानसभा में पीने के लिए पानी नहीं है. सिंचाई के लिए पानी नहीं है. बिजली नहीं है, लेकिन बिल आते हैं. यहां गांव में सड़कें नहीं हैं.
Rajasthan Assemly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बजते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान में 41 विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित करते हुए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. राजस्थान के डीग (Deeg) जिले की नगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जवाहर सिंह बेदम को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद जवाहर सिंह बेदम ने एबीपी न्यूज से बात की. उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए एबीपी न्यूज से कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जनता के साथ जो धोखा किया है, वो पूरी जनता जानती है.
जवाहर सिंह बेदम ने कहा कि जिले की नगर विधानसभा में पीने के लिए पानी नहीं है. सिंचाई के लिए पानी नहीं है. बिजली नहीं है, लेकिन बिल आते हैं. यहां गांव में सड़कें नहीं हैं. कांग्रेस शासन में हर विभाग में लूट मची हुई है. जनता त्राहिमाम कर रही है. डीग जिले की नगर विधानसभा सीट पर इस बार कमल खिलेगा. नगर विधानसभा सीट पर जवाहर सिंह नहीं आम जनता चुनाव लड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. नगर में कमल खिलेगा और भरतपुर में भी कमल खिलेगा. राजस्थान में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
जवाहर सिंह बेदम ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हम सनातन संस्कृति की रक्षा, सर्वागिड़ विकास भाईचारे की स्थापना, कानून व्यवस्था की स्थापना करेंगे. हमारी सरकार बनने के बाद गौ तस्कर और अपराधी भाग जाएंगे. बता दें जवाहर सिंह साल 2018 में कामां विधानसभा से चुनाव लड़े थे और हार गए थे. उनका कहना है कि मैं कामां का चुनाव हारा था, लेकिन हिम्मत नहीं हारी है. अन्याय और अत्यचार के खिलाफ कामा और नगर में ताकत के साथ लड़ा हूं. दीन दुखी को न्याय दिलाने का काम किया है. भारतीय जनता पार्टी की विकास की सोच को धरातल तक ले जाने का काम किया है. जिले की नगर विधानसभा में विकास की गुंजाइश है. यहां स्कूल में अध्यापक नहीं हैं. अस्पताल में डॉक्टर नहीं है.