Sahayak Nagar Niyojak Bharti Exam: सहायक नगर नियोजक प्रतियोगी परीक्षा-2022 (Sahayak Nagar Niyojak Bharti Exam) के लिए डेट आ गई है. यह परीक्षा 16 जून को अजमेर (Ajmer) में होगी. इसका पूरा टाइम टेबल भी जारी हो गया है. इसे लेकर संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि, परीक्षा के प्रवेश-पत्र एग्जाम से तीन दिन पहले आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को दिए गए समय के भीतर प्रवेश-पत्र डाउनलोड करना होगा. 


आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पहले तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच और पहचान के बाद ही उनको परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा.  इसके लिए अभ्यर्थियों को समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा. यही नहीं देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से भी रोका जा सकता है.


आधार कार्ड रंगीन प्रिंट में लाना होगा 
एक बड़ी जानकारी यह भी है कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से आधार कार्ड का (रंगीन प्रिंट) लेकर आना होगा. आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र, मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है. मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का भी पूरा पालन करना होगा. 


कोरोना के नियमों का होगा पालन
बता दें आयोग द्वारा कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा से एक दिन पहले शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट और दस्तावेज examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in  पर ई-मेल और दूरभाष नंबर 0145-2635255 पर सूचित करना आवश्यक होगा. निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी.