Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 5 पार्षदों ने थामा BJP का दामन, सतीश पूनिया ने किया बड़ा इशारा!
राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है. दरअसल सूरतगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा सहित 5 पार्षद BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
Rajasthan Politics: राजस्थान का सियासी माहौल गर्माया हुआ है. ऐसे में बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) ने खुद कह दिया है कि आने वाले दिनों में कई बड़े के कद नेता बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने वाले हैं. उनके नाम की घोषणा समय पर की जाएगी. अभी तो बस शुरुआत है. राजनीतिक हलचल के बीच यह संकेत कई तरह की सियासी बातों पर मुहर लगा रही है. दरअसल, श्रीगंगानगर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की मौजूदगी में सूरतगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा (Om Prakash Kalwa) सहित 5 पार्षदों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
कालवा सहित 5 पार्षदों का बीजेपी में शामिल होने को कांग्रेस के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है. इस दौरान पूनियां ने बड़ा दावा भी कर दिया है. उसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. बड़े कद के नेता क्या उसमें कांग्रेस के लोग हैं या अन्य पार्टियों के नेता शामिल हैं. इसका खुलासा खुद पूनिया समय पर करने की बात कह रहे हैं.
हनुमानगढ़ में बनी रणनीति
इससे पहले हनुमानगढ़ में पूनियां ने जेपी नड्डा के दौरे की व्यक्तिगत मॉनिटरिंग की और सांसद, विधायकों, पूर्व विधायकों के साथ सिख और जाट सहित किसान बिरादरियों को लेकर माहौल को देखकर “किसान संगत” का ऐतिहासिक आयोजन का नाम दिया गया. इसे बीजेपी बेहद सफल मान रही है. किसानों में और सिखों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की किसानों की नीतियों को लेकर जेपी नड्डा के भाषण पर पूरा जोर दिया गया है.
हनुमान गढ़ में रणनीति बनाने के बाद श्रीगंगानगर जिला पार्टी कार्यालय में सूरतगढ़ चैयरमैन को सांसद और विधायकों की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल किया गया. इस दौरान श्रीगंगानगर जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़, सांसद निहालचंद मेघवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, विधायक संतोष बाबरी, रामप्रताप कासनिया कई नेता वहां पर देखे गए.
ये नेता हुए BJP में शामिल
सूरतगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा, सूरतगढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 4 से पार्षद भागीरथ नायक, सूरतगढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 12 से पार्षद सुरेश गंवारिया, सूरतगढ़ नगरपालिका की वार्ड नंबर 3 से पार्षद प्रकाश कौर, सूरतगढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय पार्षद कलावती देवी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इस बदलाव के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News Live: 48 हजार सीटों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से, पेपर लीक के साये में रही है परीक्षा