Udaipur News: उदयपुर में रात को आकाश में ऐसी खगोलीय घटना हुई कि सभी देखकर चौक गए. रोशनी के साथ तेज रफ्तार में कोई वस्तु गुजरती हुई दिखाई दी. सभी ने उसे अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर वायरल किया. यह खगोलीय घटना राजस्थान के उदयपुर और बांसवाड़ा जिले के लोगों ने देखी और मोबाइल से वीडियो बनाए. यह राजस्थान ही नहीं मध्यप्रदेश में भी लोगों ने देखा. 


आसमान में दिखी खगोलीय घटना
उदयपुर जिले के सेमारी कस्बे के लोगों ने बताया कि शनिवार रात को उस समय हतप्रभ रह गए जब  आकाश से धरती की तरफ चमकीली वस्तु गिरती दिखाई दी. पहले तो सभी इसे फाइटर प्लेन समझा, लेकिन धीरे-धीरे नजदीक आने पर यह चमकीली चीज तारों की तरह बिखर कर धरती की ओर गिरते हुए ओझल हो गई. बाद में पता चला कि यह उल्कापिंड था. उदयपुर के सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पहले तो उन्हें भी लगा कि कोई फाइटर जा रहा है, लेकिन पास आते ही वह अलग-अलग होता दिखाई दिया. यह टूटते तारे के रूप में उल्कापिंड था. बता दें कि हाल ही अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी जारी की थी कि 4 मार्च को सुबह पृथ्वी के बेहद नजदीक से उल्कापिंड गुजरेगा.


रिपोर्ट्स में अनुसार आकाश में कभी-कभी एक ओर से दूसरी ओर अत्यंत वेग से जाते हुए अथवा पृथ्वी पर गिरते हुए जो पिंड दिखाई देते हैं उन्हें उल्का (meteor) और साधारण बोलचाल में 'टूटते हुए तारे' अथवा 'लूका' कहते हैं. उल्काओं का जो अंश वायुमंडल में जलने से बचकर पृथ्वी तक पहुँचता है उसे उल्कापिंड (meteorite) कहते हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने दिया आदेश, उदयपुर की झीलों में अब नहीं चलेगी पेट्रोल-डीजल की नाव


Gangaur Puja 2022: राजस्थान में गणगौर पूजन की तैयारी हुई पूरी, धूमधाम से 16 दिनों का होगा आयोजन