Rajasthan Covid-19 Cases: देश के तमाम राज्यों की तरह राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण के मामले फुल स्पीड के साथ बढ़ रहे हैं. फिलहाल राजस्थान कोरोना संक्रमित टॉप 10 राज्यों की लिस्ट में आ गया है. राजस्थान में रविवार को कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. इनमें से अकेले जयपुर में 2337 मामले दर्ज किए गए. इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 19467 है. वहीं इस दौरान 1 की मौत भी हुई है. चलिए यहां जानते हैं राजस्थान में 1 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक किस स्पीड से बढ़ा है कोरोना संक्रमण
राजस्थान में 1 जनवरी से 9 जनवरी तक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
- 01 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले- 301
- 02 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले- 355
- 03 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले- 550
- 04 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले- 1137
- 05 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले- 1883
- 06 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले- 2656
- 07 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले- 3300
- 08 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 4108
- 09 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले- 5660
राज्य में ओमिक्रोन के मामले 529 हुए
राजस्थान में कोरोना ही नहीं ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. आज यहां नए वेरिएंट के 529 नए मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ राजस्थान ओमिक्रोन संक्रमित राज्यों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. हालांकि इस दौरान 305 लोग ओमिक्रोन से स्वस्थ भी हुए हैं.
गहलोत सरकार ने लगाई हैं ये पाबंदियां
राजस्थान में कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियां भी सख्त कर दी गई हैं. राज्य की गहलोत सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं जिनके तहत प्रदेश में 12 तक के स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. वहीं कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ शिक्षण कार्य जारी करने के लिए कहा गया है. सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया है. इसी के साथ शाही समारोह, मेला जुलूस, रैली में लोगों की अधिकतम सीमा 50 ही तय रहेगी. राज्य में आगामी त्योहारों जैसे लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 10 बजे तक ही खुलेंगे. जबकि सिनेमा हॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 8 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश में बाजार, शॉपिंग मॉल भी रात 8 बजे तक ही खुलेंगे.
ये भी पढ़ें