Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में बीती रात एक ऐसी घटना का वीडियो सामने आया जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा. दरअसल जयपुर के मानसरोवर पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर यूनिवर्सिटी की बस और कार की गंगा जमुना पेट्रोल पंप के पास टक्कर हो गई. इस घटना के बाद बस चालक और कार चालक के बीच सड़क पर बहस शुरू हुई. इस दुर्घटना में कार का शीशा टूट गया और कार सवार युवकों ने बस ड्राइवर के साथ मारपीट करने की कोशिश की.
इस दौरान बस में मौजूद छात्र-छात्राओं ने वीडियो बनाया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक गाली गलौच कर सरिया व पत्थरबाजी कर बस पर हमला बोल दिया.
इस वीडियो के आधार पर केंद्रीय मंत्री ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि असामाजिक तत्वों ने बस पर हमला किया है. केंद्रीय मंत्री अपने ट्वीट के माध्यम से यह भी दावा किया कि राज्य में कानून का राज फिर से लौटेगा जिसमें बच्चे, बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी सुखी और सुरक्षित महसूस करेंगे.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर जयपुर की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'राजधानी जयपुर में बच्चों से भरी बस पर हमला हो गया. पिछले कुछ वर्षों में मासूमों तक को अराजकता की आंच झेलनी पड़ी है. बस कुछ दिन और …राजस्थान में बुरे दिनों का अंत अब निकट है. चुनाव के बाद कमल खिलेगा और क़ानून का राज फिर लौटेगा. बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी सुखी और सुरक्षित रहेंगे. ये गारंटी है.''
मानसरोवर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के दौरान जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर यूनिवर्सिटी की बस में करीब 25-30 छात्र छात्राएं बैठी थी. अचानक बस पर पत्थराव शुरू हो गया.ऐसा देख बस ड्राइवर ने बस को भगाया. पथराव से छात्र-छात्राएं डर गई, चीख-पुकार मच गई. आरोपियों ने काफी दूर तक बस का पीछा किया और उसे पर पत्थर फेंकते रहे.
बस ड्राइवर व बस में सवार छात्र छात्राओं का आरोप है कि हमने कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर डायल करके इस घटना की जानकारी दी थी. आधे घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची. बदमाशों ने बस को चारों और से घेर लिया सड़क पर माहौल बिगड़ गया. कार सवार ने अपने कई लोगों को वहां पर इकट्ठा कर लिया. लाठी सरिया से बस पर हमला करते हुए बस पर पथराव किया जिससे बस के सारे कांच फूट गए.
इस वीडियो में एक व्यक्ति बस पर डंडे से हमला करते देखा जा सकता है, उसने डंडे से मारकर बस के शीशे तोड़ दिए. इस दौरान वहां चीख-पुकार मच गई. वीडियो में बस पर हमले करने वाले लोग गाली-गलौच भी करते दिख रहे हैं और डंडे मारकर बस के शीशे तोड़ रहे हैं, इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: जबलपुर में 102 की बुजुर्ग ने किया मतदान, कब तक चलेगा विशेष कैटेगरी में वोटिंग का यह अभियान