Avni Lakhera Padma Awards 2022: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) खेलों में देश का परचम लहराने वाली राजस्थान (Rajasthan) के पिंक सिटी यानी जयपुर (Jaipur) की रहने वाली गोल्डन गर्ल अवनी लेखारा को पद्मश्री से नवाजा जाएगा. ये ऐलान केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या पर मंगलवार को किया. अवनी के साथ में अन्य भी नाम शामिल हैं. अवनी का जन्म 8 नवम्बर 2001 को हुआ था. अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एस1 स्पर्धा में जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. स्पर्धा में अवनि ने कुल 249.6 का स्कोर बनाया जो पैरालिंपिक खेलों का नया रिकॉर्ड है. 


पहली भारतीय महिला खिलाड़ी
अवनि ने 249.6 प्वाइंट हासिल कर यूक्रेन की इरिना शेटनिक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. जीत के साथ ही अवनि पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई. चीन की सी झांग (248.9 अंक) ने इस इवेंट का सिल्वर मेडल जबकि यूक्रेन की इरीना स्खेतनिक (227.5 अंक) ने कांस्य पदक अपने नाम किया था. 




अस्पताल में बिताने पड़े 3 महीने 
अवनि के पिता का नाम प्रवीण लेखरा और मां का नाम श्वेता लेखरा है. अवनी के पिता ने बताया कि 2012 में वो धौलपुर में कार्यरत थे. उसी दौरान जब वो जयपुर से धौलपुर जा रहे थे तो सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री दोनों घायल हो गए. प्रवीण लेखरा तो कुछ समय बाद स्वस्थ हो गए लेकिन अवनी को 3 महीने अस्पताल में बिताने पड़े. रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण भी वो खड़े होने और चलने में असमर्थ हो गई. प्रवीण लेखरा ने बताया कि इसके बाद वो बहुत निराश हो गई. बाद अवनी में आत्म विश्वास लौटा और अभिनव बिन्द्रा की बायोग्राफी से प्रेरणा लेकर वो निशानबाजी करने लगी.


ये भी पढ़ें:


Republic Day Special: हिजबुल के 2 आतंकियों को ढेर करने वाले उदयपुर के मेजर झाला को दूसरी बार मिला सेना मेडल


उदयपुर के रहने वाले इकबाल सक्का का अनूठा कारनामा, शायरी में लिख दिया संविधान...आगे खुद पढ़ें