Rajasthan News: देश आज आपने आजादी की 75वीं वर्षगांठ (Independence Day 2022) मना रहा है. इस अवसर पर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर (DGP ML Lather) स्वाधीनता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 5 पुलिस अधिकारियों को अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 24 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. महानिदेशक पुलिस राजस्थान लाठर ध्वजारोहण के बाद चयनित सभी पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेंगे. 


किन्हें मिलेगा कौन सा सम्मान
खेल/प्रशिक्षण/रिजर्व पुलिस लाइन और कानून और व्यवस्था/ अपराध एवं इंटेलिजेंस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले 24 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क के लिए और सराहनीय सेवाओं के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 एवं वर्ष 2020 में चयनित किए गए 5 आईपीएस अधिकारियों को अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया जा रहा है. डीजीपी डिस्क से तीसरी बार सम्मानित होने वाले आईपीएस अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस और एसओजी जयपुर अशोक कुमार राठौड़ होंगे. 


Azadi ka Amrit Mahotsav: भरतपुर में दिव्यांगों ने रैली निकालकर दिखाया देशभक्ति का जज्बा, लोगों से की खास अपील


9 आईपीएस दूसरी बार होंगे डीजीपी डिस्क से सम्मानित
महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस राजस्थान उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक आर्म्ड बतालियन्स जंगा श्रीनिवास राव, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस टेलीकम्युनिकेशन और टेक्निकल एवं एससीआरबी राजस्थान सुनील दत्त, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण राजस्थान सचिन मित्तल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पुनर्गठन एवं नियम राजस्थान संजीब कुमार नार्जारी, महा निरीक्षक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भारत सरकार नई दिल्ली जोस मोहन, महा निरीक्षक पुलिस सतर्कता राजस्थान  जय नारायण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम पुलिस आयुक्तालय जयपुर अजय पाल लांबा और उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी जयपुर श्री राहुल प्रकाश सम्मानित होंगे.


14 अधिकारी पहली बार डीजीपी डिस्क के लिए चयनित
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कम निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर राजीव कुमार शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध राजस्थान डॉ रवि प्रकाश मेहरडा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेलवेज संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण गोविंद गुप्ता, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कार्मिक अनिल पालीवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसीबी द्वितीय दिनेश एमएन, महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज उमेश चंद्र दत्ता, महानिरीक्षक पुलिस आरपीए जयपुर नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय सुरेंद्र कुमार गुप्ता, उपमहानिरीक्षक पुलिस एटीएस अंशुमन भोमिया, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तृतीय पुलिस आयुक्तालय जयपुर कैलाश चंद विश्नोई, उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी प्रीति चंद्रा, निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग एकेडमी जयपुर प्रीति जैन एवं कमांडेंट पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर डॉ रामेश्वर सिंह चयनित हुए हैं.


अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित अधिकारी
महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय राजस्थान श्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. श्री गुप्ता वर्ष 2018 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस पद के लिए चयनित किये गये थे.


4 पुलिस अधिकारी उत्कृष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित
उत्कृष्ट सेवा पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएम और एसओजी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कारागार राजस्थान मालिनी अग्रवाल महा निरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज उमेशचंद्र दत्ता और पुलिस उपायुक्त दक्षिण पुलिस आयुक्तालय जयपुर योगेश गोयल सम्मानित होंगे. इनमें अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल और योगेश गोयल को वर्ष 2018 में, उमेश चंद्र दत्ता को वर्ष 2020 में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चयन किया गया था.


Azadi ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव पर खास डिजाइन के केक की बढ़ी मांग, जानें- इसकी खासियत