Indian Railway: दिल्ली सहित इन स्टेशनों के लिए पार्सल बुकिंग बंद, त्यौहारों की वजह से फैसला
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के मुताबिक त्यौहार के समय बड़ी तादाद में यात्री अपने घर लौटते हैं. उनकी परेशानियों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है. पार्सल बुकिंग पर रोक 29 अक्टूबर तक रहेगी.
Indian Railway News: दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ होती है. इसे देखते हुए रेलवे ने दिल्ली और आस-पास के कुछ स्टेशनों के लिए विभागीय पार्सल की बुकिंग पर रोक लगा दी. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेशों के पालना में दिल्ली और उसके आस-पास के नई दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशनों के लिए 29 अक्टूबर तक पार्सल की बुकिंग नहीं होगी. इसके अलावा इन स्टेशनों पर पार्सल का लदान भी नहीं होगा.
त्यौहार की वजह से यात्री दबाव बढ जाता है
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि दिल्ली और आसपास में रहने वाले लोग दिवाली और छठ पूजा के दौरान बड़ी तादाद में घर वापसी कर रहे हैं. इस वजह से स्टेशनों पर यात्री दबाव रोजमर्रा से कई गुना बढ़ जाता है. ऐसे में पार्सल लोड और अनलोड करने के दौरान यात्रियों को परेशानी की आशंका को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यात्री हित में यह फैसला लिया है.
29 अक्टूबर तक रहेगी रोक
पांडेय ने बताया कि बोर्ड के निर्देशों के मुताबिक देश भर से दिल्ली और कुछ स्टेशनों के लिए बुक होने वाले पार्सल पर अस्थाई तौर पर रोक लगाई दी गई. यह रोक 29 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी. रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि भीड़ की वजह से यात्रियों को केवल अपने साथ यात्री कोच में सफर के दौरान काम में आने वाले सामान ले जाने की अनुमति दी जाएगी.
यात्रा के दौरान यात्री लगेज बुक नहीं करा सकेंगे. रेलवे निर्देशों के मुताबिक इस दौरान किसी भी तरह के पार्सल लीज डिमांड से भी बुक नहीं किए जाएंगे. पांडेय ने जानकारी दी कि निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए.