Rajasthan News: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (CM Sheikh Hasina) आगामी 8 सितंबर को अजमेर (Ajmer) आएंगी. यहां गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करेंगी. उनके आगमन को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट है. जियारत के दौरान दरगाह में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा रहेगी.


जिला प्रशासन कर रहा रिहर्सल
पीएम हसीना के दौरे को लेकर अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप, एसपी चूनाराम जाट, बांग्लादेश सरकार के डिप्टी चीफ प्रोटोकॉल टीम के मोहम्मद शफीउल और अन्य अधिकारी दरगाह में सुरक्षा इंतजाम की तैयारियों में जुटे हैं. दरगाह और आसपास के इलाकों में हाई सिक्योरिटी बंदोबस्त किए जा रहे हैं. दरगाह परिसर के निकट छतों पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे. देहली गेट, दरगाह बाजार, धान मंडी और अन्य निकटवर्ती इलाकों के साथ निजाम गेट से आस्ताना शरीफ तक कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. जिला प्रशासन जयपुर रोड से सर्किट हाउस और सुभाष उद्यान, गंज सर्किल होते हुए कारकेड रूट पर रिहर्सल कर रहा है.


ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
दरगाह के सभी गेट पर पुलिस और हाड़ी रानी बटालियन के जवान तैनात रहेंगे. क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जाएगी. दरगाह में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चालू करवाए हैं. अभय कमांड सेंटर से जुड़े शहर के सभी कैमरों के जरिए शहर की गतिविधियों पर अफसरों का विशेष फोकस रहेगा. सीआईडी और इंटेलिजेंस ब्यूरो भी गोपनीय जांच में जुटा है.


सिर्फ इन्हें मिलेगा दरगाह में प्रवेश
पीएम हसीना के आगमन से पहले दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन, जियारत कराने वाले खादिम, अंजुमन के कुछ पदाधिकारियों और दरगाह कमेटी के चुनिंदा सदस्यों को ही दरगाह में प्रवेश की अनुमति होगी. इनके अलावा दरगाह में किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं मिलेगी. गौरतलब है कि दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्षों और भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आगमन पर दरगाह को खाली करवाया जाता है.


नगर निगम ने हटाया अस्थाई अतिक्रमण
वीवीआईपी यात्रा के दौरान कारों का काफिला गुजरने वाले मार्ग को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करवाया है. दरगाह बाजार में दुकानदारों के अतिक्रमण से रास्ता संकरा हो गया था. नगर निगम ने दरगाह बाजार से अस्थाई अतिक्रमण हटाया.


टूटी सड़कों पर बिछाया डामर
अजमेर में दरगाह बाजार, देहली गेट, गंज चौराहे तक क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य भी दिन-रात जारी है. प्रशासन आनन-फानन में डामर बिछाकर टूटी सड़कों की दशा सुधारने में जुटा है. जयपुर रोड से सावित्री कॉलेज रोड, नगीना बाग, बजरंगगढ़ चौराहे पर पेचवर्क किया है.