Rajasthan Bank Holidays List: राजस्थान में अक्टूबर माह में कई छुट्टियां हैं. सरकारी बैंक और स्कूल कई दिन बंद रहेंगे. वैसे अक्टूबर महीना छुट्टी भरा है. इसलिए जिन्हें बैंक का काम करना है, वो जल्द ही पूरा कर लें. स्कूल में भी लंबी छुट्टी होने वाली है. इसकी शुरुआत कल (2 अक्टूबर) से हो रही है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. इसलिए स्कूल और बैंक में छुट्टी कर दी है. 


वहीं, 3 अक्टूबर शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. इसदिन भी सरकारी छुट्टी कर दी गई है. वहीं, 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी की छुट्टी है. 12 अक्टूबर को विजयदशमी की छुट्टी की है. ये छुट्टी सरकारी स्कूल और बैंक की है. बच्चों की बल्ले-बल्ले होने वाली है.


मध्यावधि अवकाश
सरकारी स्कूलों में 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मध्यावधि अवकाश है. इस दौरान सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. जो पहले छुट्टी शीतकालीन हो रही थी उसमें बदलाव है. अब मध्यावधि अवकाश हो रहा है. राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद से सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का अलग ही तैयारी की जा रही है. इसलिए कई बार बच्चों को कन्फूजन हो रहा है.


दीपावली का असर
बैंक में 26 अक्टूबर 2024 चौथा शनिवार के कारण छुट्टी रहेगी. 27 अक्टूबर 2024 को रविवार की छुट्टी है.  31 अक्टूबर 2024 को नरक चतुर्दशी और दिवाली पर छुट्टी रहेगी. 


यह भी पढ़ें: अब किसी भी देश की भाषा सीख सकेंगे राजस्थान के युवा, CM भजनलाल शर्मा ने किया ये ऐलान