Rajasthan Fraud Case: गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हजारों निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर को गुजरात से गिरफ्तार किया है. साथ ही कई अवैध संपत्तियां जब्त की है.
Rajasthan Fraud Case: एचवीएन रियलिटी एन्ड इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर अजीत सिंह खतेड़िया को बांसवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को लुभावनी स्कीम बताकर निवेश कराता था और एफडीआर की परिपक्वता होने पर अच्छे ब्याज पर लौटने का वादा करता था. ऐसे में निवेशकों ने 54 हजार पॉलिसियों पर 194 करोड़ रुपए के निवेश करने का दावा किया है.
पुलिस ने आरोपी की 250000 स्क्वायर फीट और 6 बीघा रेवेन्यू लैंड को अटैच किया है. जिनसे परिवादियों की डूबी राशि मिल सके. बांसवाड़ा एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि 12 अक्टूबर 2019 को परिवादी पर्वत सिंह ने रिपोर्ट दी थी. कहा था कि आरोपियों ने 9 लाख रुपए निवेश कराए और 8 साल बाद एफडीआर की परिपक्वता होने पर 26 लाख रुपए मिलेंगे. उनके बांसवाड़ा स्थित कार्यालय गया तो कोई नहीं मिला. फिर टीमों का गठन किया और आरोपी की तलाश में जुटे और गुजरात के बड़ोदरा से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के बाद अजीत सिंह को बांसवाड़ा पुलिस ने वड़ोदरा में उसके किराए के मकान पर ले गई. जहां से तलाशी लेने पर बांसवाड़ा में लोधा के नजदीक उसके द्वारा बताए गए 259 भूखंडों की रजिस्ट्रियां जब्त कर ली गई है. हालांकि लोधा में 275 भूखंड थे, लेकिन वह अजीत सिंह पहले ही बेच चुका है. ये रजिस्ट्री अजीत सिंह के नाम से ही हैं. इनकी जब्त करने पर बांसवाड़ा के हजारों निवेशकों को उनके रुपए मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.
अजीत सिंह कंपनी की प्रॉपर्टी बेच पाते उससे पहले गुजरात क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा कंपनी की कई संपत्तियां सीज कर चुकी है. क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि कंपनी की गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में निवेशकों की 54 हजार पॉलिसी हैं. निवेशकों ने 194 करोड़ रुपये का क्लेम किया है. अजीतसिंह ने वड़ोदरा में क्राइम ब्रांच के मामल में अग्रिम जमानत ले रखी है. बांसवाड़ा में भी बहुचर्चित इस केस में ढाई साल में 5 जांच अधिकारी बदल चुके हैं, लेकिन गिरफ्तारी पहली बार हुई है.
एसपी ने बताया कि सिर्फ बांसवाड़ा जिले में 25-30 आरडी-एसडी में कुल 40 करोड़ का निवेश है जिसमें से 20 हजार लोगों का भुगतान शेष है. बांसवाड़ा में 260 कन्वर्टेड प्लाट जिसका 2.5 लाख स्क्वायर फिट एरिया है और 6 बीघा रेवेन्यू जमीन है जिन्हें अटैच कर न्यायालय से पुलिस धारकों को राशि दिलवाने के प्रयास किया जाएगा. अपील है कि जो भी पीड़ित है वह कोतवाली थाने में संपर्क करें.
इसे भी पढ़ें :
Rajasthan की इस यूनिवर्सिटी में बना देश का पहला संविधान पार्क, खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे आप