Rajasthan News: उदयपुर के बांसवाड़ा में 100 टापुओं के नामकरण को लेकर आईएएस और विधायक में छिड़ी बहस, जानिए पूरा मामला
Rajasthan: उदयपुर के बांसवाड़ा में रामायण के पात्रों पर नामकरण को लेकर बहस छिड़ गई है. इस मामले में आईएएस नीरज के पवन और आदिवासी पार्टी विधायक राजकुमार रोत आमने सामने आ गए हैं.
Banswara News: अयोध्या (Ayodhya) राम मंदिर (Ram Mandir) में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ. वहीं सोमवार को बांसवाड़ा (Banswara) में रामायण के पात्रों पर नामकरण को लेकर बहस छिड़ गई. इस मामले में आईएएस नीरज के पवन जो कि बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त हैं, वह और आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत आमने-सामने हो गए. आईएएस के रामायण के पात्रों पर नामकरण के बयान का राजकुमार रोत ने विरोध जताया और जवाब भी दिया.
दरअसल, बांसवाड़ा में राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा डैम माही बजाज है, जिसके पानी के विस्तृत फैलाव के कारण यहां प्राकृतिक टापू बने हुए हैं. इसी कारण बांसवाड़ा को 100 टापुओं का शहर भी कहा जाने लगा है. इस माही डैम के बैक वाटर और टापुओं को पर्यटन क्षेत्र के रूप में बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास और तैयारी की जा रही है. इन्हीं 100 टापुओं का नामकरण रामायण के पात्रों पर करने के मामले पर विवाद खड़ा हो गया.
बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त ने क्या लिखा
बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने अपने सोशल अंकाउंट एक्स पर लिखा कि यहां के 100 टापुओं का नामकरण रामायण के पात्रों पर किया जाएगा. आगामी सदियों तक इन द्वीपों को रामायण के पात्रों से जाना जाएगा, तो रामायण आपके और हमारे बीच में हमेशा जिंदा रहेगी. यहीं नहीं मीडिया से बात करते हुए भी उन्होंने कहा कि टापुओं की संख्या ऑफीशियली अभी किसी के पास नहीं है. कोई 100 बोलता है. कोई 150 बोलता है, तो कोई 200 बोलता है.
विधायक राजकुमार रोत ने किया विरोध
बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त ने कहा कि अब तक पशुओं और पेड़ों की गिनती होती है, लेकिन सदियों से हमारे साथ में यह टापू हैं. इनके चिन्हीकरण और नामकरण के साथ-साथ रामायण के वो पात्र जो कहीं खो गए है, उन पात्रों के नाम पर इन टापुओं का नामकरण किया जाए. इस पर विचार किया गया. वहीं भारतीय आदिवासी पार्टी के डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा से विधायक राजकुमार रोत ने संभागीय आयुक्त के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर किए पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए विरोध किया है.
विधायक रोत ने लिखा कि आयुक्त साहब आप एक अच्छे आईएस अधिकारी हो. यहां के युवाओं में आपकी एक अच्छी इमेज है, लेकिन आपके इस ट्विट का हम विरोध करते हैं. जो आज एक सुन्दर बांसवाड़ा है, उसके निर्माण में हजारों आदिवासियों ने अपनी शहादत दी है. द्वीपों का नामकरण होगा, तो इनके नाम से होगा. दरअसल, राजकुमार रोत चाहते हैं कि वागड़ क्षेत्र में जिन लोगों ने शहादत दी, उनके नाम पर ही इन टापुओं का नामकरण किया जाए.