Mahi Mahotsav In Banswara: शरद ऋतु के मध्य बांसवाड़ा में माही महोत्सव का शानदार आयोजन हुआ. पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव के तहत विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. संस्कृति से सराबोर कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया. अंतिम दिन जिले में सौंदर्य के सभी पैमानों पर खरा उतरने और तलाशने के लिए मिस्टर और मिस माही प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें नेहल गांधी ने मिस माही और मोहित सोनी ने मिस्टर माही का खिताब जीता. मोहित अभी उच्च शिक्षा में अध्ययनरत हैं और नेहल इंटीग्रेटेड बी.एड. कर रही हैं. तीर्था चौहान और सिद्धांत चौधरी उपविजेता रहे.


प्रतिभागियों ने ऐसे दिखाया टैलेंट
आयोजन संयोजक मनोज पंड्या ने बताया कि प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई. सौंदर्य और प्रतिभा को तलाशने के लिए फर्स्ट राउंड में रैम्प वॉक कर खुद को प्रेजेंट करना था. सैकंड राउंड प्रतिभागी की नैसर्गिक रचनात्मक प्रतिभा को उजागर करने का मंच था. जिसमें प्रतिभागियों ने सोलो सॉन्ग, डांस, कविता, वॉइस आर्टिस्ट के रूप में खुद को पेश किया. दोनों राउंड के पुरुष और महिला वर्ग में टॉप फाइव को तीसरे राउंड में व्यक्तित्त्व की गंभीरता और किसी भी विषम से विषम परिस्थिति में खुद को कैसे निकालें, इस विषय पर काफी रोचक और ज्ञानपरक प्रश्न पूछे गए. इन प्रश्नों ने प्रतिभागियों को सोचने पर विवश किया. प्रतिभागियों ने भी बखूबी जवाब देकर अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया.


प्रतिभागियों से पूछे यह प्रश्न
आपकी नजर में जीवन में  सबसे बड़ी प्रसन्नता क्या है? आप सबसे अधिक किससे इम्प्रेस हैं? और क्यों? अगर आपको किसी अन्य प्लेनेट पर  जाने का चांस मिलता है, तो आप ऐसी कौनसी एक वस्तु साथ ले जाना चाहेंगे और क्यों? सौंदर्य प्रतियोगिताओं का क्या औचित्य है? युवा वर्ग पर आज सबसे बड़ा प्रेशर क्या है और कैसे? यदि आपको एक दिन के लिए देश का प्राइम मिनिस्टर बना दिया जाए तो सबसे पहला काम क्या करेंगे और क्यों? आपके जीवन में ट्रेडिशन और मॉडर्निटी में किसे चुनेंगे और क्यों? यदि आपको एक दिन के लिए जिले का कलेक्टर बना दिया जाए तो सबसे पहले आप क्या काम करना चाहेंगे और क्यों? आप मिस्टर माही या मिस माही क्यों बनना चाहते हो? किस प्रोफेशन में सबसे ज्यादा वेतन मिलना चाहिए? आप वर्तमान में जीवित कौनसा शख्स बनना चाहोगे और क्यों? टूरिज्म को आगे बढ़ाने के लिए आपके क्या विचार हैं? यदि आपको झूठ और हिंसा में किसी एक को चुनना हो तो किसे चुनोगे और क्यों? आपकी नजर में स्कूल या कॉलेज में कौनसा विषय सबको कम्पलसरी पढ़ाना चाहिए और क्यों? देश का सच्चा हीरो आप किसे मानते हैं और क्यों? क्या स्कूल या कॉलेज कैम्पस में मोबाइल बेन करना चाहिए, हां या नहीं, और क्यों? सुंदरता या ब्यूटी से आप क्या अर्थ समझते हो ?


पीजे और दिव्या ने किया मोहित
कार्यक्रम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पीजे और दिव्या उपाध्याय ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया. परिणाम की घोषणा करने से पहले दोनों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया. कार्यक्रम में बांसवाड़ा महारावल जगमाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, एसडीएम विजेश पंड्या, प्रकाश, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, उप जिला प्रमुख विकास बामनिया, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सूर्यवीर सिंह और अन्य गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. डॉ. प्रीति आमेटा, ओ.पी. सचदेव, सतीश आचार्य, पीजे और दिव्या उपाध्याय ने निर्णायक की भूमिका निभाई. कार्यक्रम का संचालन हनी सोनी और डॉ. आर्ची आशीष राव ने किया.


Rajasthan Covid Update: राजस्थान में कोरोना को लेकर आई ये खबर, जानिए-किन जिलों में सामने आए मामले