Banswara: प्राचीन मूर्ति चोरी के आरोपियों को पुलिस ने 72 घंटे में ही किया गिरफ्तार, सिंहासन अब भी गायब
Adinath Jain Temple: बांसवाड़ा जिले के परतापुर स्थित आदिनाथ जैन मंदिर से 66 किलो की अष्ट धातु की मूर्ति और सिहांसन चोरी करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Banswara News: बांसवाड़ा जिले के परतापुर स्थित आदिनाथ जैन मंदिर से चोरी हुई 66 किलो वजन की अष्ट धातु से बनी प्राचीन मूर्तियां मिल गई है. ये प्राचीन मूर्ति तीन दिन पहले चोरी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मूर्ति के साथ गायब हुआ करीब 18 किलो का सिहांसन बरामद नहीं हुए हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद लोगों में खुशी छा गई है. इससे पहले विरोध में एक दिन प्रदर्शन कर रहे थे उन्होंने ही धन्यवाद जुलूस निकाला और पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया.
पकड़े गए तीनों आरोपी
बांसवाड़ा एसपी राजेश मीणा ने बताया कि मंदिर में चोरी करने वाले गैंग का सरगना जिले के पाड़ला थाना सदर का रहने वाला है. उसकी पहचान प्रभुलाल डिंडोर के पुत्र अनिल के नाम से हुई है. वहीं चोरी करने वाले गैंग में पाड़ीखुर्द निवासी सूरज डिंडोर का पुत्र कालूराम उर्फ कालिया, चौबीसों का पाड़ला निवासी प्रकाश डोडियार का पुत्र अर्पित, उपला पातेला निवासी शंकर चरपोटा के पुत्र कपिल चरपोटा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है.
30 दिसंबर को हुई थी घटना
एसपी मीणा ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के बाद एमपी और गुजरात से लगे जिलों में बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी करवा दी गई थी. इसी कारण बदमाश जिले से बाहर नहीं जा सके और 72 घंटों में सभी को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि 30 दिसंबर की रात में आदिनाथ जैन मंदिर का ताला तोड़ बदमाश अंदर घुसे थे. बदमाशों जैन मंदिर से अष्टधातु की बनी 6 मूर्तियां चोरी कर ले गए थे. इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: सोशल मीडिया के जरिए युवक को बुलाकर की मारपीट, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी