Udaipur Division News: झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं. इसी क्रम में उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में 7 जनवरी से माही महोत्सव की शुरुआत हुई है. माही एक नदी है, जिसपर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा डैम बना हुआ है. इसी को लेकर यह महोत्सव मनाया जा रहा है. इसमें पिछले दो दिन में कई एक्टिविटी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए हैं. अब सोमवार शाम को यहां नौकायन प्रतियोगिता होगी, जो इस महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र होगी. 


पर्यटन की दृष्टि से क्यों है खास बांसवाड़ा


बांसवाड़ा को पर्यटन की दृष्टि से काफी प्रमोट किया जा रहा है, क्योंकि उदयपुर की बात करें तो यहां झीलों की खूबसूरती को देखते हुए कई लोग आते हैं. इसी प्रकार बांसवाड़ा में विशाल माही डेम है. इस डेम का फैलाव बहुत बड़ा है, जिससे कई टापू बने हुए हैं. उन टापुओं की खूबसूरती को बढ़ावा दिया जा रहा है. यहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि उदयपुर आने वाले पर्यटक झील, पहाड़ के साथ इन टापुओं का भी आनंद के सकें.


यह हुए कार्यक्रम


माही महोत्सव की शुरुआत 7 जनवरी की शोभायात्रा से हुई, जिसे मंत्री अर्जुन बामनिया ने हरी झंडी देकर रवाना किया. इसमें कई स्कूली बच्चे और पर्यटन विभाग द्वारा बुलाए गए कलाकार शामिल थे. इसके बाद शाम की सांस्कृतिक कार्यक्रम हुई, जिसमें  कई कलाकरों ने अपनी कला की प्रस्तुति दी. इसी प्रकार 8 जनवरी को सुबह 7 बजे रन-फोर माही दौड़, आला बरोड़ा माही बेक वाटर स्थल पर बर्ड फेयर का आयोजन किया गया.


बर्ड फेयर में पक्षी दर्शन के साथ क्विज और चित्रकारी प्रतियोगिताएं भी आयेजित की गई. कलेक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रकृति ने यहां अपनी सम्पूर्ण मेहर बरसायी है, इसीलिए हजारों किलोमीटर दूर से परदेसी परिन्दे यहां आ रहे हैं. बड़ी संख्या में इनकी उपस्थिति और प्राकृतिक सौन्दर्य के कारण यहां पर्यटन की भरपूर संभावनाएं है.


इस कार्यक्रम के बाद स्टूडेंट्स के लिए क्विज, पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिता हुई. शाम को कुशलबाग मैदान में कथक और शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति हुई. अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार दीपक महाराज की पारम्परिक कथक नृत्य प्रस्तुति और 18 बालिकाओं द्वारा शिव स्तुति की प्रस्तुति दी गई. मंदिर परिसर को लेजर लाइट से भी सजाया गया.  9 जनवरी की माही महोत्सव के आखरी दिन नौकायन प्रतियोगिता होगी और इसके बाद  mr. एंड mis माही का मेगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.


Rajasthan Politics: CM गहलोत ने की अपने 'राजस्थान मॉडल' की तारीफ, बोले- 'पूरे देश में हो रही योजनाओं की चर्चा'