Banswara News: राजस्थान का जलियांवाला बाग में जुटे आदिवासी, उठाई नया राज्य बनाने की मांग
Udaipur: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ स्थल पर राजस्थान के अलावा गुजरात मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के हजारो आदिवासी इकट्ठा हुए. जिसमें उन्होंने 14 जिलों को भील प्रदेश बनाने की मांग की थी.
Rajasthan News: राजस्थान का जलियांवाला बाग कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले में स्थित मानगढ़ स्थल पर रविवार को हजारों की संख्या में आदिवासी इकट्ठा हुए. जिसमें उन्होंने चार राज्यों के 14 जिलों को अलग से भील प्रदेश यानी भिलिस्तान करने की मांग उठाई. बता दें कि भील प्रदेश की मांग लंबे समय से चली आ रही है और समय-समय पर आदिवासी इसकी मांग उठाते रहे हैं. अब इस मांग ने जोर पकड़ लिया है. जिसका नजारा रविवार को मानगढ़ में देखने को मिला. मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में आदिवासी बहुल जिलों के हजारों लोग यहां पहुंचे थे.
1500 आदिवासियों ने गवांई थी जान
ऐसा कहा जाता है कि यहां 1500 आदिवासियों ने अग्रजों से लड़ाई लड़ते हुए जान गवाई थी. यहां हुई सभा में भील प्रदेश की मांग के साथ मानगढ़ स्थल को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने की भी मांग की गई. आदिवासियों के लिए मानगढ़ बड़ा आस्था का केंद्र है. अब यही से कांग्रेस भी अपनी रैली निकालने की तैयारी कर रही है.
इन राज्यों से आए थे आदिवासी
राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर. गुजरात के दाहोद, पंचपहल, संतरामपुरा, गोधरा. मध्यप्रदेश के झाबुआ, देवास, धार और रतलाम. महाराष्ट्र से पालघर, मनोर सहित अन्य क्षेत्र के आदिवासी यहां मौजूद थे. आदिवासी इतने अधिक संख्या में मौजूद थे कि मानगढ़ की पहाड़ियों से गुजरने वाले रास्ते पर 5 किमी से ज्यादा एरिया में वाहनों की लंबी कतारें थी.