Rajasthan Weather Update: बांसवाड़ा में पारा पहुंचा 47 डिग्री पार, इन जिलों में लू का येलो और ऑरेंज अलर्ट
Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी से अभी लोगों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. कई जिलों के लिए लू चलने का येलो और ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी से अभी लोगों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. पश्चिमी इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर आज पारा 42 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. अधिकतम तापमान में वृद्धि और लू चलने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड बन गया. 47.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा.
बांसवाडा में बना अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 46.3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 46.2 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 45.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ में 45.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू-श्रीगंगानगर 45.4 -45.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर-वनस्थली-बाड़मेर में 45.2-45.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 44.9 डिग्री सेल्सियस, कोटा-जालौर में 44.7-44.7 डिग्री सेल्सियस, चित्तोडगढ़ में 44.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर-सिरोही में 44.5-44.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.1 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों में 43.9 डिग्री सेल्सियस एवं 42.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
24 घंटों में लू का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार को रात के तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई थी. उनके अनुसार सभी प्रमुख शहरों में रात का तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ जिले में भीषण लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि बांसवाडा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, बाडमेर, जोधपुर जैसलमेर, नागौर जिले के लिए लू चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है.