Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी से अभी लोगों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. पश्चिमी इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर आज पारा 42 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. अधिकतम तापमान में वृद्धि और लू चलने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड बन गया. 47.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. 


बांसवाडा में बना अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड


मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 46.3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 46.2 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 45.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ में 45.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू-श्रीगंगानगर 45.4 -45.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर-वनस्थली-बाड़मेर में 45.2-45.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 44.9 डिग्री सेल्सियस, कोटा-जालौर में 44.7-44.7 डिग्री सेल्सियस, चित्तोडगढ़ में 44.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर-सिरोही में 44.5-44.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.1 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों में 43.9 डिग्री सेल्सियस एवं 42.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. 


Indian Army: जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में मजबूत हुई भारतीय सेना, आधुनिक हथियारों से कांपते हैं दुश्मन


24 घंटों में लू का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी 


उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार को रात के तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई थी. उनके अनुसार सभी प्रमुख शहरों में रात का तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ जिले में भीषण लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि बांसवाडा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, बाडमेर, जोधपुर जैसलमेर, नागौर जिले के लिए लू चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है. 


Indian Army: इसलिए भारतीय सेना से कांपता है दुश्मन, हथियार और मिसाइलें ऐसी कि मिनटों में दुश्मन हो जाए ढ़ेर