Rajasthan :प्रदेश की 250 बार एसोसिएशन में 'वन बार वन वोट' के तहत मतदान, पंजाब के बाद राजस्थान दूसरा राज्य
Bar Associations Election: जयपुर की कलेक्ट्री बार द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन जयपुर के लिए आज वोटिंग हुई. पंजाब के बाद राजस्थान दूसरा राज्य बन गया है जहां वन वोट वन बार के तहत मतदान हुआ है.
Rajasthan Bar Associations Election: पंजाब के बाद राजस्थान दूसरा राज्य बन गया है, जहां पर वन वोट वन बार का नियम लागू हुआ है. अभी तक प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन में अलग-अलग दिन चुनाव होते थे. इनमें वन वोट वन बार के नियम की पालना नहीं हो रही थी. वहीं अधिकतर बार एसोसिएशन में कार्यकाल खत्म होने के बाद भी समय पर चुनाव नहीं कराया जा रहा था.
इसी तरह से अन्य शिकायतों को लेकर कुछ याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 24 अगस्त को सभी बार एसोसिएशन में एक साथ चुनाव कराने के आदेश जारी किए थे. हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मोहर लगाई थी. बता दें कि राजस्थान से पहले पंजाब एकमात्र ऐसा राज्य था. जहां एक ही दिन में सभी बार एसोसिएशन के चुनाव हुआ करते थे.
राजस्थान की एडवोकेट बार एसोसिएशन के लिए आज वोटिंग हुई. जयपुर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में 87.76% वोटिंग हुई है. यहां 4530 अधिवक्ताओं ने वोटिंग में भाग लिया है. हाईकोर्ट बार में कुल 5430 मतदाता थे. वही सेशन कोर्ट की दी बार एसोसिएशन जयपुर में भी 82. 76% मतदान हुआ है. जहां 5413 अधिवक्ताओं में से 4530 अधिवक्ताओं ने मतदान किया है. दोनों बार में शनिवार सुबह 10:00 बजे से काउंटिंग होगी.
बार एसोसिएशन का हुआ चुनाव
जयपुर की कलेक्ट्री बार द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन जयपुर के लिए भी आज (8 दिसंबर) चुनाव हुए. जिसमें मतदान प्रतिशत 89.92% रहा है. यहां 1268 अधिवक्ताओं ने मतदान किया. यहां कुल वोटर 1410 थे. कलेक्ट्री बार में काउंटिंग शनिवार दोपहर 1:00 बजे शुरू होगी. इसी तरह से सांगानेर एडवोकेट बार में मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा 97.75% रहा है. यहां कुल मतदाता 356 थे. उनमें से 348 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सांगानेर बार में काउंटिंग आज शुक्रवार को होगी. वही जयपुर की चाकसू बार में निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए यहां एनएल शर्मा को अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद बैरवा को महासचिव और अधिवक्ता मुकेश मीडिया को उपाध्यक्ष चुना गया है.
अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला
जोधपुर में राजस्थान हाई कोर्ट लॉयर्स एंड एडवोकेट्स संगठन की कार्यकारिणी के लिए झालामंड और हेरिटेज परिसर में आज चुनाव संपन्न हुए. यहां कुल 4642 अधिवक्ता मतदाता हैं. इसमें से 3728 वकील एडवोकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी के लिए और 1034 वकील लॉयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी के लिए मतदाता हैं. मतदान के बाद मतगणना होगी. उसके बाद चुनाव के परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में भारी उत्साह नजर आया.
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में बार अध्यक्ष पद के लिए रणजीत जोशी और रतनाराम ठोलिया के बीच सीधा मुकाबला है. अध्यक्ष, महासचिव, सहसचिव, पुस्तकालय सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के 26 प्रत्याशी मैदान में हैं. राजस्थान हाई कोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है. यहां अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पुरोहित, सचिन आचार्य और राजेंद्र सिंह शेखावत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इधर लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव से पहले ही नाम वापसी के साथ ही पुस्तकालय सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.
यहां होगी दोबारा वोटिंग
दौसा जिले के सिकराय में बार एसोसिएशन के चुनाव में रोचक मोड़ आ गया. यहां अध्यक्ष पद के लिए अमरनाथ शर्मा और कैलाश बैंसला ने नामांकित किया था. शुक्रवार को हुए मतदान में अध्यक्ष पद के दोनों ही प्रत्याशियों को 26-26 वोट मिलने से चुनाव अधिकारी लखन लाल बैरवा तथा भरतेश शर्मा ने बताया कि यहां अध्यक्ष पद के लिए 15 दिसंबर को दोबारा वोटिंग होगी.
जैसलमेर बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान संपन्न होने तक 265 में से 213 मतदाताओं ने वोट दिया उसके बाद वोटों की गणना का काम शुरू किया गया है. इसी तरह से पाली में धीरेंद्र सिंह राजपुरोहित को विजेता घोषित किया गया है. यह बार एसोसिएशन के दूसरी बार अध्यक्ष बने हैं.
ये भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: गैंगस्टर आनंद पाल सिंह की बेटी ने जारी किया वीडियो, जानें क्या कहा?