Rajasthan News: वकीलों के खराब व्यवहार पर बार काउंसिल का सख्त एक्शन, तीन को वकालत करने पर लगाई रोक
इन तीनों वकीलों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों को अनुशासन समिति के पास भेजे जाने का निर्णय लिया गया. समाधान तक किसी भी कोर्ट और ट्रिब्यूनल में वकालत करने पर रोक का भी निर्णय लिया गया.
Rajasthan News: बार काउंसिल ऑफ राजस्थान (Bar Council of Rajasthan) ने प्रदेश की अदालतों में वकालत करने वाले वकीलों को कड़ा संदेश दिया हैं. बार काउंसिल ने प्रदेश के तीन वकीलों के खिलाफ खराब आचरण की शिकायतें मिलने पर सख्त एक्शन लिया है. प्राप्त शिकायतों का समाधान होने तक तीनों वकीलों के किसी भी कोर्ट और ट्रिब्यूनल में वकालत करने पर रोक लगा दी गई है. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की सुनील बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा की बैठक में तीन वकीलों के खिलाफ उनके आचरण को लेकर मिली शिकायतों पर विस्तार से चर्चा की गई. साधारण सभा द्वारा जोधपुर (Jodhpur) के सुमित सिंघल, श्रीगंगानगर के श्रीकृष्ण कुमार कुक्कड़ और बांसवाड़ा के सुनील आचार्य के खिलाफ प्राप्त शिकायतों पर विचार-विमर्श किया गया.
भेजा गया अनुशासन समिति के पास
इन तीनों वकीलों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों को अनुशासन समिति के पास समाधान करने के लिए भेजे जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक अनुशासन समिति प्राप्त शिकायतों का समाधान नहीं कर लेती तब तक इन तीनों वकीलों के किसी भी कोर्ट और ट्रिब्यूनल में वकालत करने पर रोक लगाई जाती है. बार काउंसिल की पंजीयन समिति की बैठक भी रविवार को राम प्रसाद सिंगारिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई. पंजीयन समिति द्वारा करीब 950 नए वकील का पंजीयन किया गया.
कौन-कौन रहा उपस्थित
जोधपुर में बार काउंसिल के सभा भवन में रविवार को आयोजित बैठक में सुनील बेनीवाल के अलावा उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह शक्तावत, सह अध्यक्ष सुरेश चंद्र श्रीमाली, बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सह-अध्यक्ष डॉ. सचिन आचार्य, इंद्रराज चौधरी, राम प्रसाद सिंगारिया और बलजिंदर सिंह संधू एवं सदस्यगण जगमाल सिंह चौधरी, राजेश पंवार, नवरंग सिंह चौधरी, कुलदीप कुमार शर्मा, रतनसिंह राव, सुशील कुमार शर्मा, चिरंजी लाल सैनी, हरेंद्र सिंह सिनसिनवार, कपिल प्रकाश माथुर और देवेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित थे.