Rajasthan News : बारा जिले में अंता विधानसभा क्षेत्र की राटावद पंचायत के चुरेलिया गांव के लोगों का गांव का नदी पार करना काफी मुश्किल होता है. यहां लोगों को पुलिया नहीं होने के कारण जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है. लोग नदी पार करने के लिए नदी में ट्यूब डालकर रोजमर्रा के काम के लिए नदी पार करते हैं. गांव के लोगों का कहना है कि हमारे गांव की आधी जमीनें नदी के उस पार हैं ऐसे में हमें खेती-बाड़ी के काम के लिए नदी में ट्यूब डालकर एक तार के सहारे नदी पार करके जाना पड़ता है.


15 सालों से है पुलिया की मांग
गांव वालों ने बताया कि कि पूर्व में हमने एक नाव भी डाल दी थी मगर नाव के डूब जाने से दुर्घटना होती होती बची है. जिसके बाद से वो नाव हटा दी गई है अब हम रोज ट्यूब के सहारे ही नदी पार करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस नाले रूपी छोटी नदी पर पुलिया बनाने की मांग हम पिछले 15 सालों से करते आए हैं. अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.


अस्पताल जाने में भी है समस्या 
ग्रामीण राजेंद्र मीणा ने कहा कि पुलिया नहीं होने से ट्यूब के सहारे अपने खेतों में जाना हमारी मजबूरी है. कोई बीमार हो जाता है तो हमें 20 किलोमीटर का चक्कर लगाकर उसे अस्पताल पहुंचाना पड़ता है. ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाने के लिए भी हमें लगभग 20-22 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है. जबकि पंचायत मुख्यालय से गांव की दूरी महज 5 किमी है. एक बार तो एक महिला की डिलीवरी भी रास्ते में हो गई थी. उन्होंने कहा कि इस पुलिया नहीं होने से हमारे गांव में लोग नया रिश्ता करने भी नहीं करते हैं. कई सारे युवक व युवतियां कुंवारे बैठे हैं.


 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष का दावा- 2023 में फिर बनाएंगे सरकार, इन मुद्दों पर पीएम को घेरा


Rajasthan and MP weather-pollution report: राजस्थान में शीतलहर के लिए हो जाएं तैयार, मध्य प्रदेश में भी पड़ेगी जबरदस्त ठंड