Rajasthan News: राजस्थान के बारां में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लीटर अवैध शराब किया बरामद
Rajasthan News: बारां के छबड़ा क्षेत्र में जिला आबकारी और स्थानीय पुलिस की टीम ने अवैध शराब को लेकर संयुक्त कार्रवाई की. पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है.
![Rajasthan News: राजस्थान के बारां में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लीटर अवैध शराब किया बरामद Rajasthan Baran Police recovered 25 liters of illegal liquor destroy washes of 22 furnaces in Rajasthan ann Rajasthan News: राजस्थान के बारां में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लीटर अवैध शराब किया बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/16/462ad01c7336c1809ce3af34ebb886a41665925823047561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baran Police Action: बारां के छबड़ा क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में शनिवार को जिला आबकारी और स्थानीय पुलिस की टीम ने अवैध शराब को लेकर संयुक्त कार्रवाई की. लक्ष्मीपुरा गांव में अवैध हथकड़ शराब की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत दबिश देकर 25 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई. साथ ही अवैध शराब बनाने की 22 भट्टियों और 5 हजार लीटर वाश मौके पर नष्ट किया गया. वहीं इस मामले में 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस की अवैध शराब की कार्रवाई को देख अवैध शराब का धंधा करने वाले महिलाएं और पुरुष गांव में गाड़ियों को देख घरों से खेतों की तरफ भाग निकले. इस दौरान हथकड़ अवैध शराब का अवैध कारोबार करने वाले पुलिस और आबकारी टीम के हाथ नहीं लग सके.
आबकारी विभाग के नेतृत्व में कार्रवाई हुई
जिला आबकारी अधिकारी तपेश कुमार जैन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस का भी जाप्ता मौजूद रहा. इस कार्रवाई में छबड़ा सीआई राजेश कुमार मीणा समेत झालावाड़ और छबड़ा आबकारी के कर्मी भी मौजूद रहे. इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी तपेशचंद जैन के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में छबड़ा सीआई राजेश मीणा, आबकारी निरीक्षक सुरेशचंद बम्बोरिया, प्रहराधिकारी प्रमोदसिंह, छबड़ा प्रहराधिकारी मदनलाल मीणा सहित सिपाही रामदयाल नागर शामिल थे. इसके अलावा जगदीश प्रसाद गुर्जर, जगदीश नागर, जगदीश प्रसाद गौड़, जगदीश प्रसाद नागर, बृजमोहन, सत्यनारायण मीणा सहित झालावाड़, बारां, छबड़ा आबकारी टीम सदस्य सहित होमगार्ड के जवान शामिल रहे.
शराब तस्कर पर भी पुलिस कर रही कार्रवाई
राजस्थान में अवैध मादक प्रदार्थों और शराब की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस को गच्चा देने के लिए तस्कर नए नए हथकंडे आजम रहे हैं. पुलिस की सख्ती और गश्त बढ़ने के बावजूद तस्करी नहीं रुक रही है. इससे पहले हनुमानगढ़ सदर थाना के डबली राठान चौकी पुलिस ने छापेमारी कर 480 कार्टन विभिन्न ब्रांड के शराब बरामद किया था. जोधपुर नंबर के एक ट्रक पर पंजाब निर्मित शराब का परिवहन हो रहा था. ट्रक की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड के 480 कार्टन शराब बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने ट्रक समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)