Barmer Illegal Liquor Seized: राजस्थान से अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों ने पुलिस को गच्चा देने के लिए. फिल्मी स्टाइल का शराब तस्करों ने गुजरात में शराब सप्लाई का ऐसा जुगाड़ बनाया है. जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. जैसलमेर - बाड़मेर हाईवे से गुजरात जा रहे. सीमेंट सप्लाई के वल्गर को आबकारी पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसमें से निकली 34 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की गई है.
अवैध शराब ले जाने का तरीका देखकर. आबकारी विभाग के अधिकारी भी भौचक्का रह गए. सीमेंट सप्लाई करने वाले वल्गर को आबकारी अधिकारी ने जब्त किया गया है. आपने साउथ फिल्म पुष्पा देखी होगी फिल्म में दूध के टैंकर में चंदन की तस्करी करते दिखाया गया. अब इसी ट्रिक को राजस्थान और गुजरात के तस्करों ने भी अपना लिया है. जोर-जोर से अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं.
34 लाख रुपए की अवैध शराब किया गया जब्त
बाड़मेर जिला मुख्यालय के सिणधरी रोड स्टेट हाईवे 40 कुंडल शरद के पास नाकाबंदी के दौरान 34 लाख रुपए की अवैध शराब से भरे सीमेंट सप्लाई करने वाले ट्रक को जब्त किया गया है. आरोपी वाहन चालक को भी गिरफ्तार करने में विभाग को सफलता हासिल हुई है. आबकारी विभाग को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजस्थान निर्मित शराब से भरा ट्रक जैसलमेर के रास्ते से गुजरात भेजा जा रहा है.
सीमेंट सप्लाई के वल्गर को किया गया जब्त
इस सूचना के बाद सिणधरी रोड स्टेट हाईवे-40 पर सख्त नाकाबंदी कर वहां की तलाशी ली गई तो सीमेंट सप्लाई करने वाले वल्गर में अवैध शराब बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने चालक विरदाराम को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई. सीमेंट सप्लाई करने वाले वल्गर में अवैध शराब कुल 810 कार्टून अलग-अलग ब्रांड के बरामद हुए है. आबकारी विभाग की ओर से टीम ने शराब को कब्जे में लेकर वाहन चालक पर मामला दर्ज करते हुए. सीमेंट सप्लाई के वल्गर को जब्त किया गया है. शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: पूर्व राज्यमंत्री और रालोद विधायक ने भजनलाल शर्मा के सीएम बनने पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?