Barmer Accident: राजस्थान के बाड़मेर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. बाड़मेर के सिणधरी कस्बे में रविवार शाम को एक अनियंत्रित कार ने कई लोगों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं, एक चार साल के बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मामला रविवार शाम 6.30 बजे का है. हादसे में मौत की पुष्टि सिणधरी एसएचओ ने की है.
जानकारी के मुताबिक, गाड़ी ने सड़क के किनारे चल रहीं महिलाओं सहित 6 लोगों को कुचल दिया और डिवाइडर पर जा चढ़ी. हादसा इतना भंयकर था कि दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दो लोगों के पैर कटने की भी सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि लोगों को रौंदने के बाद गाड़ी आगे खड़े कैंपर ट्रॉली से टकरा गई. अगर ऐसा नहीं, होता तो शायद और लोग भी इस हादसे का शिकार हो सकते थे.
यह भी पढ़ें: Paper Leak: वन रक्षक एग्जाम पेपर लीक मामले में पुलिस ने नौ लोगों को पकड़ा, 6 लाख रुपये में बेचे गए जवाब
घायलों को जोधपुर किया गया रेफर
मरने वाली महिलाओं का नाम अणसीदेवी ( उम्र 45) और कोकू देवी ( उम्र 43) है. वहीं, घायलों का इलाज नाहटा अस्पताल बालोतरा में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, तीन घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है. अब पुलिस मामले में जांच कर रही है और अनियंत्रित हुई गाड़ी के चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
दो दिन पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा
दो दिन पहले राजस्थान के सिरोही जिले में भी एक भीषण सड़क हादसे की खबर आई थी. बताया जा रहा है कि पाली-सुमेरपुर बॉर्डर पर एनएच 62 पर एक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही पलट गई. इससे पहले कि कार में सवार लोग संभल पाते, एक तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को रौंद दिया और चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जांच में पता चला कि कार के ड्राइवर एयर फोर्स में तैनात थे और तबादले के बाद अपने परिवार के साथ ड्यूटी ज्वाइन करने राजस्थान से गुजरात जा रहे थे.